facebookmetapixel
अमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत

Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्स

Reliance Jio ने अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे, इसके अलावा कई ऐसे भी प्लान्स हैं, जिसमें फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं

Last Updated- September 11, 2025 | 4:43 PM IST
Reliance Jio
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Reliance Jio ने कुछ दिन पहले ही 9 साल पूरे किए हैं। इस खुशी में कंपनी ने अपने यूजर्स को कई नए ऑफर देने का ऐलान किया था। ये ऑफर्स इसलिए खास है, क्योंकि इसमें हर तरह की जरूरत का ध्यान रखा गया है। इंटरनेट हो या कॉलिंग, एंटरटेनमेंट हो या OTT, इसमें सबको शामिल करने की कोशिश की गई है। Jio हमेशा अपने कस्टमर्स को कुछ नया देने के लिए जाना जाता है। इस बार भी कंपनी ने वही किया है। नए पैकेज में डेटा भी ज्यादा है और साथ में फ्री सब्सक्रिप्शन भी। इससे यूजर्स को एक ही जगह सब सुविधाएं मिल जाती हैं। आसान शब्दों में कहें तो यह पैकेज उन लोगों के लिए है जो फोन पर ज्यादा वक्त बिताते हैं। इसलिए Jio ने पैकेज को और खास बनाने के लिए कई एक्स्ट्रा बेनिफिट भी जोड़े हैं। यही वजह है कि यह ऑफर लॉन्च होते ही चर्चा में आ गया। अब देखना है कि यूजर्स इसे कितना पसंद करते हैं।

899 रुपये वाला नया प्लान

यह प्लान सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसमें रोजाना 2 GB डेटा मिलता है। साथ ही 20 GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा। अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प है। रोजाना 100 SMS भेज सकते हैं। अनलिमिटेड 5G डेटा भी उपलब्ध है। वैलिडिटी 90 दिन की है। Jio की एनिवर्सरी ऑफर्स भी इसमें जुड़े हैं। फ्री OTT सब्सक्रिप्शन जैसे Jio TV मिलेगा।

949 रुपये वाला प्लान

Jio ने अपने 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर के तहत इसे लॉन्च किया है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें यूजर्स को कुल 168 GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी रोजाना 2 GB डेटा। अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी शामिल है। इसके साथ कई अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जैसे Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन, JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल और JioAICloud पर 50GB स्टोरेज। इसके अलावा Zomato, JioSaavn, Netmeds से जुड़े कुछ और फायदे भी मिलने वाले हैं।

Also Read: Jio का 9वीं एनिवर्सरी पर बड़ा तोहफा, यूजर्स को मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा; खास ऑफर्स का किया ऐला

1029 रुपये वाला सेलिब्रेशन प्लान

इस प्लान में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा Jio TV  और AI क्लाउड की भी सुविधा मिलेगी। रोजाना दो GB डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा है। वैलिडिटी 84 दिनों की है। प्रीपेड यूजर्स के लिए यह खास है।

1299 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें आपको Netflix का फायदा मिलेगा। इसमें रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा Zomato, JioSaavn, Netmeds और JioAICloud से जुड़े कुछ फायदे भी मिलने वाले हैं।

कैसे रिचार्ज करें

यूजर्स MYJio ऐप या फिर किसी दूसरे पेमेंट ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। वेबसाइट या रिटेल स्टोर से भी रिचार्ज किया जा सकता है। 5G डिवाइस वाले यूजर्स अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। Jio फोन यूजर्स को 39 रुपये का डेटा पैक लेना पड़ेगा। यह ऑफर पूरे भारत में उपलब्ध है। डेटा कंजम्प्शन बढ़ने पर ये प्लान मददगार साबित होंगे। वर्क फ्रॉम होम और स्ट्रीमिंग के लिए ये परफेक्ट हैं।

First Published - September 11, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट