आपका पैसा > Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?
टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है। पॉलिसीबाजार पर अभी कई किफायती प्रीमियम वाले बेहतरीन टर्म प्लान उपलब्ध हैं, जो भरोसेमंद कवरेज देते हैं
अगर आपकी आमदनी पर घरवाले या दूसरे लोग निर्भर हैं, तो आपके लिए टर्म प्लान लेना जरूरी है। यह कोई रिटर्न देने वाली इन्वेस्टमेंट नहीं है, लेकिन आपके ना रहने पर आपके परिवार की आर्थिक मदद करता है। बेहतर होगा कि आप ऐसा टर्म प्लान लें जिसमें सम एश्योर्ड आपकी सालाना इनकम का कम से कम 10 से 15 गुना हो। यहां पॉलिसीबाजार की ओर से अभी उपलब्ध कुछ बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम की लिस्ट दी गई है।
First Published - September 11, 2025 | 5:01 PM IST