facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

सोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भाव

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,08,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,2500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- September 12, 2025 | 9:39 AM IST
Gold and Silver Price
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के भाव रिकॉर्ड बनाने के बाद अब नरम पड़ गए। गुरुवार (11 सितंबर) को दोनों कीमती धातुओं के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,08,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,2500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 281 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,705 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,08,986 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 291 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,695 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,08,748 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,08,654 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 1,09,840 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी पड़ी नरम 

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 99 रुपये की नरमी के साथ 1,25,081 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,25,180 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 150 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,030 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,25,121 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,999 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस माह 1,26,730 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई, जबकि चांदी तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गई। Comex पर सोना 3,680.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,682 डॉलर प्रति औंस था।

खबर लिखे जाने के समय यह 12.38 डॉलर की गिरावट के साथ 3,669.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 3,715 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.63 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 41.55 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,08,705 1,08,986 1,08,695
चांदी 1,25,081 1,25,180 1,25,030
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,680.60 3,682 3,669.70
चांदी 41.63 41.60 41.55

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति  औंस में हैं। Last Trading Price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 11, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट