facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

Stock Market Update: गिरावट में खुलने के बाद हरे निशान में लौटा बाजार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर; निफ्टी 25 हजार के पार

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 21 अंक चढ़कर 25,094 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी50 के मामूली बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

Last Updated- September 11, 2025 | 9:27 AM IST
Stock Market

Stock Market Update, September 11, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (11 सितंबर) को गिरावट में खुले। हालांकि, खुलते ही दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स हरे निशान में आ गए। फार्मा शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। साथ ही अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर एक बार फिर बातचीत का सिलसिला शुरू होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक गिरकर 81,217.30 पर खुला। खुलते ही यह बढ़त में आ गया। सुबह 9:25 बजे यह 135.96 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त लेकर 81,561.11 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,945 पर ओपन हुआ। हालांकि, खुलते ही यह हरे निशान में आ गया। सुबह 9:26 बजे यह 23.15 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 24,996 पर ट्रेड कर रहा था।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत ने गति पकड़ ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान और व्यापार वार्ता जल्द से जल्द पूरी होने की उम्मीद जताई है।

ट्रंप ने घोषणा की है कि दोनों देशों में व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी हफ्तों में वह मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने भी आज इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों की टीमें व्यापार वार्ता जल्द से जल्द पूरी करने के लिए काम कर रही हैं।

Nifty Outlook

पिछले छह ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके पीछे कई कारक शामिल हैं। इनमें जीएसटी रेट कट, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के प्रति सेंटीमेंट में सुधार शामिल हैं।

बाजार के जानकारों के अनुसार, अनुकूल संकेतों के बीच बाजार धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, निफ्टी को 25,250-25,400 के स्तर तक पहुंचने के लिए आईटी और बैंकिंग—इन दो प्रमुख क्षेत्रों से लगातार भागीदारी बेहद जरूरी होगी। नीचे की ओर देखें तो अब समर्थन स्तर खिसक कर 24,650-24,750 के दायरे में आ गया है।

ग्लोबल मार्केटस

वहीं, वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निवेशक चीन के अगस्त महीने के महंगाई आंकड़ों का आकलन कर रहे थे। चीन मेनलैंड का CSI 300 इंडेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़ा। जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1 प्रतिशत गिर गया। अगस्त में चीन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) सालाना आधार (Y-o-Y) पर 0.4 प्रतिशत गिरा। जबकि रॉयटर्स की तरफ से किए गए सर्वे में अर्थशास्त्रियों ने केवल 0.2 प्रतिशत गिरावट की उम्मीद जताई थी। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.57 प्रतिशत चढ़ा और एक नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया। जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों में S&P 500 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। इसे Oracle के शेयरों में 36 प्रतिशत की तेजी से समर्थन मिला। वहीं, नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि डॉव जोन्स 0.48 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

अब अमेरिकी निवेशक अगस्त महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और सितंबर के शुरुआती बेरोजगारी दावों के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की अगली सप्ताह होने वाली ब्याज दर निर्णय में गाइडेंस अहम भूमिका निभा सकते हैं।

IPO अपडेट

मुख्य बोर्ड आईपीओ सेगमेंट में अर्बन कंपनी आईपीओ, Shringar House of Mangalsutra Ltd. IPO और Dev Accelerator Ltd. IPO आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में प्रवेश करेंगे।

वहीं, SME आईपीओ श्रेणी में Airfloa Rail Technology Ltd. IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। दूसरी तरफ, Taurian MPS, Karbonsteel Engineering, Nilachal Carbo Metalicks और Krupalu Metals के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएंगे। इसके अलावा, Vashishtha Luxury Fashion Ltd. IPO का आवंटन आधार (Basis of Allotment) आज तय किया जाएगा।

First Published - September 11, 2025 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट