facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Canara HSBC Life IPO: केनरा HSBC लाइफ में हिस्सा बेचेंगे पीएनबी और केनरा बैंक

केनरा बैंक, एचएसबीसी और पीएनबी इस निर्गम में बेचेंगे शेयर; बीमा नियामक की पारदर्शिता बढ़ाने की पहल के तहत उठाया गया कदम

Last Updated- April 29, 2025 | 10:57 PM IST
Highway Infra IPO

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया। इसके जरिए कंपनी के प्रवर्तक केनरा बैंक और एचएसबीसी इंश्योरेंस होल्डिंग्स के साथ पंजाब नैशनल बैंक अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे।

कंपनी में केनरा बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और वह 13.77 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहा है। यह बिक्री उसकी शेयरधारिता का 14.5 फीसदी है। 26 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एचएसबीसी इंश्योरेंस का अपनी हिस्सेदारी का सिर्फ 0.5 फीसदी हिस्सा बेचने का इरादा है। कंपनी में 23 फीसदी हिस्सेदारी वाला पंजाब नैशनल बैंक अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी ने आईपीओ का आकार और इसके समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

दिसंबर में केनरा बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से अपनी जीवन बीमा और म्युचुअल फंड इकाई दोनों में हिस्सेदारी कम करने की मंजूरी मिली थी। मार्च 2025 में पीएनबी ने सूचीबद्धता के दौरान जीवन बीमा कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आरबीआई से मंजूरी भी मांगी थी।

अभी पांच सूचीबद्ध जीवन बीमा कंपनियां हैं – एलआईसी, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और ऐक्सिस मैक्स लाइफ। बीमा नियामक पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनियों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए प्रेरित कर रहा है ताकि पॉलिसीधारकों और निवेशकों के लिए अधिक पारदर्शिता हो और ज्यादा वैल्यू मिल सके।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना सितंबर 2007 में केनरा बैंक, एचएसबीसी और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी। ओरियंटल बैंक का बाद में पीएनबी में विलय हो गया। बीमा कंपनी ने जून 2008 में अपना परिचालन शुरू किया। जीवन बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में शुद्ध लाभ में लगभग 24 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की।

First Published - April 29, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट