facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

सेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थन

यह ऐसा तरीका है जिससे डेरिवेटिव ट्रेडिंग और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए दो अलग-अलग सूचकांक रखने के बजाय मौजूदा सूचकांकों को पुनः भारांकित और संशोधित किया जा सकेगा

Last Updated- September 10, 2025 | 9:35 PM IST
SEBI

डेरिवेटिव कारोबारी निकाय फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफआईए) ने बाजार नियामक के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें गैर बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों से संबंधित नए नियमों के क्रियान्वयन के लिए योजना की बात कही गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को लिखे पत्र में एफआईए ने नियामक से उसके अगस्त के परामर्श पत्र में सुझाए ऑल्टरनेटिव बी को अपनाने का आग्रह किया है। यह ऐसा तरीका है जिससे डेरिवेटिव ट्रेडिंग और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए दो अलग-अलग सूचकांक रखने के बजाय मौजूदा सूचकांकों को पुनः भारांकित और संशोधित किया जा सकेगा।

एफआईए के एशिया-प्रशांत प्रमुख बिल हर्डर ने इस महीने की शुरुआत में एक पत्र में कहा, यह संतुलित और व्यावहारिक दृष्टिकोण है जिससे बाजार प्रतिभागियों के लिए निरंतरता सुनिश्चित होगी। साथ ही परिचालन बाधाएं कम होंगी और ट्रांजिशन प्रोसेस में निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।

बीएसई के बैंकेक्स सूचकांक के लिए एफआईए ने कहा है कि एक बार के लिए रीएलाइनमेंट करना उचित है क्योंकि इसे ईटीएफ और इंडेक्स फंड व्यापक रूप से ट्रैक नहीं करते। इस बीच, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज सूचकांकों के लिए एफआईए ने चार महीने में कई हिस्सों में समायोजन की सिफारिश की है क्योंकि बड़ी संख्या में ईटीएफ और इंडेक्स फंड इन सूचकांकों को ट्रैक करते हैं।

मई में सेबी ने गैर-बेंचमार्क सूचकांकों (सेंसेक्स और निफ्टी 50 के अलावा) में व्यक्तिगत शेयरों के भार को 20 फीसदी पर सीमित कर दिया था जबकि शीर्ष तीन शेयरों की संयुक्त हिस्सेदारी को 45 फीसदी तक सीमित किया गया था। निफ्टी बैंक सूचकांक में 12 शेयर हैं जो सेबी की नई न्यूनतम जरूरत 14 शेयरों से कम है।

First Published - September 10, 2025 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट