facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

स्वास्थ्य संबद्ध पेशेवरों के लिए जल्द आयेगा डेटा बेस

केंद्र ने डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाओं का रजिस्टर बनने के बाद स्वास्थ्य व उससे जुड़े पेशेवरों के लिए जानकारी एकत्रित करने की व्यवस्था की है।

Last Updated- September 09, 2024 | 8:42 AM IST
Cashless Everywhere: हर जगह कैशलेस सुविधा से घट सकती है लागत, स्वास्थ्य बीमा में लागू हुई पहल Cashless everywhere’ may cut claims cost, say insurers

केंद्र सरकार स्वास्थ्य और उससे संबद्ध पेशेवरों के लिए जल्द ही एक केंद्रीय रजिस्टर बनाने की योजना बना रही है। इससे देशभर में प्रशिक्षित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की जानकारी एकत्रित करने में मदद मिलेगी।

सर्वोच्च न्यायालय ने बीते माह केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि वे अक्टूबर 2024 से राष्ट्रीय संबद्ध और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर आयोग (एनसीएएचपी) अधिनियम, 2021 को समुचित रूप से लागू करें। संसद ने इस अधिनियम को 2021 में पारित किया था।

इस अधिनियम का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं उससे जुड़े विशेषज्ञों के लिए शिक्षा व सेवा के मानक स्तर को स्थापित करना और नियमन मुहैया करवाना है। इसके अलावा केंद्रीय और राज्य रजिस्टरों का रखरखाव करना भी उद्देश्य है।

केंद्र ने डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाओं का रजिस्टर बनने के बाद स्वास्थ्य व उससे जुड़े पेशेवरों के लिए जानकारी एकत्रित करने की व्यवस्था की है। इन्हें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के ‘एक राष्ट्र एक रजिस्टर’ कार्यक्रम के तहत तैयार किया जाना है।

अधिनियम के तहत एनसीएएचपी 56 श्रेणियों में से प्रत्येक के लोगों का ऑनलाइन और लाइव रजिस्टर रखेगा। इसे केंद्रीय संबद्ध और स्वास्थ्य देखभाल प्रोफेशनल के रजिस्टर के रूप में जाना जाएगा। इसमें संबंधित व्यक्तियों के नाम, शिक्षा आदि की जानकारी होगी।

इस अधिनियम के तहत संबद्ध और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की श्रेणियों में टेक्नीशियन, थेरपिस्ट और ड्यूटी सहायक सहित अन्य शामिल हैं। इस मामले के एक जानकार के अनुसार ‘यह रजिस्टर संबद्ध व स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा के मान्यता प्राप्त संस्थानों के बारे में भी जानकारी देगा। विशेषज्ञों को संस्थानों से भी जोड़ा जाएगा।’ यह कदम चिकित्सकीय उपचार के क्षेत्र में पाठ्यक्रम मुहैया कराने वाले गैर पंजीकृत संस्थानों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उठाया गया है।

जानकार व्यक्ति के अनुसार, ‘नियमन के अभाव के कारण किसी मानकीकृत पाठ्यक्रम या पढ़ाने के तरीके के बिना डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मुहैया कराने वाले संस्थानों की संख्या तेजी से बढ़ गई है।’ सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रजिस्टर के लिए नामांकन खुला रहेगा लेकिन प्रमाणन के लिए अनिवार्य प्रमाणन की प्रकिया में देरी हो सकती है।

First Published - September 9, 2024 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट