facebookmetapixel
परमाणु ऊर्जा में आएगा निजी निवेश, 2047 तक 100 गीगावॉट का लक्ष्यजनरल द्विवेदी का विजन 2047, तीन चरणों में बदलेगी भारतीय सेना की तस्वीरStocks To Watch Today: Zydus Lifesciences, Tata Technologies, Wipro समेत आज इन कंंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; देखें लिस्टबढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदा

कहीं आप International Brands की नकली सिगरेट तो नहीं पी रहे?

दिल्ली पुलिस ने सिगरेट के नामी अंर्तराष्ट्रीय ब्रैन्ड्स के नकली उत्पादों का कारोबार करने वाले एक देशव्यापी गिरोह को पकड़ा है।

Last Updated- December 15, 2024 | 6:50 PM IST
Delhi Police claims to have busted a gang involved in illegal trade of international brand cigarettes

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट के अवैध कारोबार में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 66 लाख रुपये मूल्य की 6.50 लाख सिगरेट भी जब्त कीं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनस (32), साकिब (32), समीर उर रहमान (23) और सागर हसवानी (45) के रूप में की गयी है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त संजय कुमार सैन ने कहा, ‘‘अभियान से उनके विस्तृत नेटवर्क का पता चला, जो गुवाहाटी (असम) से सिगरेट लाकर दिल्ली में वितरित करते थे और युवाओं और किशोरों को निशाना बनाते थे।’’ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के दलों ने बृहस्पतिवार को लाहौरी गेट क्षेत्र के पास दो छापे मारे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहली छापेमारी में कटरा हिद्दू क्षेत्र के एक गोदाम में एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 4.70 लाख सिगरेट और दूसरे ब्रांड की 80,000 सिगरेट बरामद हुईं। अनस और साकिब द्वारा संचालित यह परिसर एक प्रमुख भंडारण बिंदु के रूप में कार्य करता था। उन्होंने बताया कि दूसरी छापेमारी समोसे वाली गली स्थित एक इमारत पर की गई, जहां समीर उर रहमान की दुकान से एक लाख सिगरेट जब्त की गईं।

सैन ने बताया कि स्टॉक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी का अभाव था और इस सिलसिले में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

First Published - December 15, 2024 | 6:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट