facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

कहीं आप International Brands की नकली सिगरेट तो नहीं पी रहे?

दिल्ली पुलिस ने सिगरेट के नामी अंर्तराष्ट्रीय ब्रैन्ड्स के नकली उत्पादों का कारोबार करने वाले एक देशव्यापी गिरोह को पकड़ा है।

Last Updated- December 15, 2024 | 6:50 PM IST
Delhi Police claims to have busted a gang involved in illegal trade of international brand cigarettes

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट के अवैध कारोबार में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 66 लाख रुपये मूल्य की 6.50 लाख सिगरेट भी जब्त कीं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनस (32), साकिब (32), समीर उर रहमान (23) और सागर हसवानी (45) के रूप में की गयी है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त संजय कुमार सैन ने कहा, ‘‘अभियान से उनके विस्तृत नेटवर्क का पता चला, जो गुवाहाटी (असम) से सिगरेट लाकर दिल्ली में वितरित करते थे और युवाओं और किशोरों को निशाना बनाते थे।’’ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के दलों ने बृहस्पतिवार को लाहौरी गेट क्षेत्र के पास दो छापे मारे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहली छापेमारी में कटरा हिद्दू क्षेत्र के एक गोदाम में एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 4.70 लाख सिगरेट और दूसरे ब्रांड की 80,000 सिगरेट बरामद हुईं। अनस और साकिब द्वारा संचालित यह परिसर एक प्रमुख भंडारण बिंदु के रूप में कार्य करता था। उन्होंने बताया कि दूसरी छापेमारी समोसे वाली गली स्थित एक इमारत पर की गई, जहां समीर उर रहमान की दुकान से एक लाख सिगरेट जब्त की गईं।

सैन ने बताया कि स्टॉक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी का अभाव था और इस सिलसिले में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

First Published - December 15, 2024 | 6:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट