facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; आज कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनी

संघ से जुड़े संगठनों को बजट से अधिक उम्मीद

Last Updated- December 11, 2022 | 9:28 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने बजट 2022-23 के कई प्रावधानों की तारीफ की है जो देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। हालांकि इसका मानना है कि बजट में आयकर में कुछ कटौती करना चाहिए था और रोजगार पर जोर देना चाहिए था। स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कटौती कर सकती थी। उन्होंने कहा, ‘बजट में वस्तु एवं सेवा कर के अधिक संग्रह की बात की गई है जो अप्रत्याशित है। वित्त मंत्री के मुताबिक बाकी कर संग्रह में भी तेजी आई है, ऐसे में मेरा मानना है कि कर में कटौती की जा सकती थी।’  उन्होंने यह भी कहा कि बजट की अच्छी बात यह रही कि वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का ज्यादा जिक्र नहीं किया और सरकार ने घरेलू निवेशकों के लिए नियमों को तार्किक बनाने के लिए कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बजट के दूसरे हिस्से में शुल्क और कर का जिक्र था जो काफी हद तक संरक्षणवादी नजरिये पर जोर देता है और इससे घरेलू उद्योगों को स्वदेशी को बढ़ावा देने के अनुकूल है। महाजन ने कहा, ‘हम आयात पर अधिक शुल्क का स्वागत करते हैं।’ हालांकि महाजन ने इस बात पर भी जोर दिया कि बजट 2022-23 वृद्धि के लिहाज से अच्छा है लेकिन रोजगार के पक्ष पर जोर नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘स्वदेशी जागरण मंच ने लघु स्तर के उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार की दिशा में बेहद सीमित कोशिश को लेकर चिंता व्यक्त करता है।’

First Published - February 2, 2022 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट