facebookmetapixel
त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनी

UN में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे भारत के PM, फिर मोदी करेंगे मिस्र का अपना पहला दौरा

पीएम मोदी 20 जून से 24 जून तक की अमेरिकी यात्रा पर हैं। इसके बाद वे 25 और 26 जून को मिस्र का दौरा करेंगे

Last Updated- June 16, 2023 | 4:48 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे और इसके बाद अगले सप्ताह अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी 20 जून से 24 जून तक की अमेरिकी यात्रा पर हैं। इसके बाद वे 25 और 26 जून को मिस्र (Egypt) का दौरा करेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी विदेश मंत्रालय (MEA) की एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

पीएम मोदी की देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह आठवीं अमेरिकी यात्रा है और जब से जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है।

विदेश मंत्रालय ने कहा प्रधानमंत्री की यह विदेश यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी। भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के बुलावे पर अमेरिका जा रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था। मसौदा प्रस्ताव (draft resolution) भारत की तरफ से प्रस्तावित किया गया था और संयुक्त राष्ट्र के 175 सदस्य देशों ने इसका समर्थन कर रिकॉर्ड कायम कर दिया था।

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का क्या है शेड्यूल?

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मोदी का 22 जून को व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत किया जाएगा और इसके बाद वे राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात कर उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे।

जैसा कि अमेरिका में एक अतिथि विदेशी नेता के लिए रिवाज है, अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून की शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय रात्रिभोज (state dinner) की मेजबानी करेंगे।

उस दिन, प्रधानमंत्री प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) के अध्यक्ष केविन मैकार्थी (Kevin McCarthy) और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर (Charles Schumer) सहित कांग्रेस के नेताओं के निमंत्रण पर अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे।

अगले दिन, प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकात करेंगे। दोनों अमेरिकी नेता संयुक्त रूप से पीएम मोदी के लिए एक लंच की मेजबानी करेंगे।

Also read: भ्रामक डिजिटल विज्ञापनों पर निर्देश

आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा, मोदी प्रमुख CEO, प्रोफेशनल्स और अन्य हितधारकों (stakeholders) के साथ बातचीत करने वाले हैं। वह प्रवासी भारतीयों के मेंबर्स से भी मिलेंगे।

मिस्र का दौरा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी उत्तर अफ्रीकी अरब राष्ट्र (North African Arab nation) के लिए दो दिवसीय दौरे पर 24 जून को मिस्र में होंगे। पीएम मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा होगी।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए थे, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने देश आने का निमंत्रण दिया था।

Also read: भारत, चीन ने मई में रूस का 80 फीसदी तेल खरीदा: IEA

उस समय दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाने पर भी सहमति बनी थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा, पीएम मोदी की मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की संभावना है।

Also read: SEBI: टॉप 100 कंपनियों को एक अक्टूबर से अफवाहों पर देना होगा स्पष्टीकरण

बता दें कि मिस्र के साथ भारत का कुल व्यापार 2022-2023 में 6.06 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल 7.2 अरब डॉलर था। इस बीच भारत से कुल 4.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। भारत से निर्यात मुख्य रूप से रिफाइंड पेट्रोलियम का होता है, जिसमें 2023 में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके अलावा ऑर्गेनिक केमिकल्स, भारी मशीनरी, लोहा और स्टील, और कपास (कॉटन) का भी भारी निर्यात किया गया।

First Published - June 16, 2023 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट