भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics) इस बार पियरे अगस्टीनी, फेरेंस क्रौस और एने लुइलिये को सैकेंड के बहुत छोटे हिस्से के दौरान परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन का अध्ययन करने के लिए प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दिया एक और झटका, 10 अक्टूबर तक 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने मंगलवार को स्टाकहोम में पुरस्कार की घोषणा की।
नोबेल पुरस्कार में 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर (10 लाख अमेरिकी डॉलर) की नकद राशि प्रदान की जाती है।