facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

दुनिया को अगले 2 साल में 2 लाख केयर वर्कर्स मुहैया कराएगा भारत

एनएसडीसी के सीईओ ने कहा, भारत विकसित देशों को कुशल श्रमबल देने के लिए तैयार, 43 देशों की नौकरियों का आकलन पूरा, हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में बड़ी मांग।

Last Updated- February 13, 2025 | 10:07 PM IST
Care workers

भारत वैश्विक श्रम बाजार में अगले दो वर्षों में सालाना एक लाख केयर वर्कर्स उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के मुख्य कार्याधिकारी वैद्य मणि तिवारी ने गुरुवार को बताया कि भारत विकसित देशों को कुशल श्रम बल मुहैया कराने के लिए तैयार है। विकसित देश में बड़ी आबादी के बूढ़े होने के कारण कार्यशील आबादी में गिरावट नजर आ रही है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया, ‘भारत ने अकेले बीते वर्ष ही इजरायल को करीब 20,000 कामगारों की आपूर्ति की थी। इनमें 5,000 केयर वर्कर थे। भारत जरूरतमंद देशों को कुशल श्रमबल कहीं तेजी से उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इस क्रम में उम्मीद है कि भारत सालाना विश्व को 1,00,000 केयर वर्कर्स उपलब्ध करा सकता है।’

इसके अलावा भारत विभिन्न देशों में कौशल की जरूरत को भी जानने का प्रयास कर रहा है। इससे भारत को वैश्विक श्रम बाजार की बेहतर जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने बताया, ‘हम अभी तक 43 देशों की जरूरतों का आकलन कर चुके हैं। हरेक अर्थव्यवस्था के लिए व्यापक विश्लेषण तैयार किया गया है। इस क्रम में यह विश्लेषण किया गया है कि किस देश में कैसी नौकरियां हैं और उनके लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता है। यह देखने में आया है कि कई क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य देखभाल, समाज सेवा, नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, सूचना तकनीक सहित कई अन्य में भारत के कामगारों की बहुत ज्यादा मांग है।’

भारत ने हाल ही में जर्मनी के साथ जी 20 ‘कौशल आधारित प्रवास मार्ग प्रारूप’ के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे जर्मनी के लिए वीजा की संख्या 20 हजार से बढ़कर 90 हजार प्रति साल हो गई है। एनएसडीसी मझोले और छोटे शहरों के शिक्षण संस्थानों से गठजोड़ के लिए ‘विशेष’ ध्यान केंद्रित कर रही है। इसका कारण यह है कि देश में बड़ी संख्या में लोग इन शहरों में रहते हैं।

First Published - February 13, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट