अमेरिका में बुधवार को अचानक से सैकड़ों उड़ाने कैंसिल हो गई। अमेरिका के आसमान में कुछ घंटों के लिए सन्राटा पसर गया। उड़ान भरने को तैयार कई विमान एयपरोर्ट पर ही खड़े हो गए। अमेरिका के हवाई यातायात में अचानक से आई इतनी बड़ी गड़बड़ी की खबर से हलचल मच गई। कई घंटों की मशक्कत के बात उड़ाने धीरे-धीरे करके बहाल की जा सकीं। अमेरिका के सिविल एविशन रेगुलेटर – फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया है कि उसके सिस्टम में गंभीर तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा हुआ।
अमेरिका में तमाम फ्लाइट्स बुधवार की सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पाईं, भारत में उस समय शाम हो चली थी। रॉयटर्स ने पहले खबर दी कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे के करीब अमेरिका के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर 400 से ज्यादा विमान खड़े रह गए।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक इस मामले में अब व्हाइट हाउस ने कहा है कि पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करने वाली एक प्रणाली में तकनीकी खराबी आने की वजह से ये गड़बड़ी हुई। हालांकि इस मामले में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी सिविल एविशन रेगुलेटर – फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को किसी साइबर हमले के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
Update 6: We are continuing a thorough review to determine the root cause of the Notice to Air Missions (NOTAM) system outage. Our preliminary work has traced the outage to a damaged database file. At this time, there is no evidence of a cyber attack. (1/2)
— The FAA ✈️ (@FAANews) January 11, 2023
तकनीकी खराबी आने के चलते अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई थी। उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार इस खराबी के कारण घरेलू, अमेरिका आने तथा यहां से जाने वाली 9,500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 1,300 उड़ाने रद्द की गईं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है। राष्ट्रपति ने परिवहन मंत्रालय को कारणों की पूरी जांच करने और इसके बार में जानकारी देने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन हवाई सफर करने वाले अमेरिकियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हों। यह राष्ट्रपति, परिवहन मंत्रालय खास तौर पर एफएए की शीर्ष प्राथमिकता है। हम कारणों के बारे में जानना चाहते हैं ताकि ऐसा दोबारा न हो।’’ परिवहन मंत्री पेटे बटिगिएग ने कहा कि उन्होंने मूल कारणों को जानने के लिए एक प्रक्रिया का निर्देश दिया है और आगे की कार्रवाई के संबंध में कुछ सिफारिशें की हैं।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)