facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अमेरिका में रुकी सैंकड़ों उड़ानें, साइबर हमले की आशंका को AFA ने नकारा

Last Updated- January 12, 2023 | 10:25 AM IST
US airports

अमेरिका में बुधवार को अचानक से सैकड़ों उड़ाने कैंसिल हो गई। अमेरिका के आसमान में कुछ घंटों के लिए सन्राटा पसर गया। उड़ान भरने को तैयार कई विमान एयपरोर्ट पर ही खड़े हो गए। अमेरिका के हवाई यातायात में अचानक से आई इतनी  बड़ी गड़बड़ी की खबर से हलचल मच गई। कई घंटों की मशक्कत के बात उड़ाने धीरे-धीरे करके बहाल की जा सकीं। अमेरिका के सिविल एविशन रेगुलेटर – फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया है कि उसके सिस्टम में गंभीर तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा हुआ।

अमेरिका में तमाम फ्लाइट्स बुधवार की सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पाईं, भारत में उस समय शाम हो चली थी। रॉयटर्स ने पहले खबर दी कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे के करीब अमेरिका के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर 400 से ज्यादा विमान खड़े रह गए।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक इस मामले में अब व्हाइट हाउस ने कहा है कि पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करने वाली एक प्रणाली में तकनीकी खराबी आने की वजह से ये गड़बड़ी हुई। हालांकि इस मामले में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी सिविल एविशन रेगुलेटर – फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को किसी साइबर हमले के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

तकनीकी खराबी आने के चलते अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई थी। उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार इस खराबी के कारण घरेलू, अमेरिका आने तथा यहां से जाने वाली 9,500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 1,300 उड़ाने रद्द की गईं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है। राष्ट्रपति ने परिवहन मंत्रालय को कारणों की पूरी जांच करने और इसके बार में जानकारी देने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन हवाई सफर करने वाले अमेरिकियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हों। यह राष्ट्रपति, परिवहन मंत्रालय खास तौर पर एफएए की शीर्ष प्राथमिकता है। हम कारणों के बारे में जानना चाहते हैं ताकि ऐसा दोबारा न हो।’’ परिवहन मंत्री पेटे बटिगिएग ने कहा कि उन्होंने मूल कारणों को जानने के लिए एक प्रक्रिया का निर्देश दिया है और आगे की कार्रवाई के संबंध में कुछ सिफारिशें की हैं।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - January 12, 2023 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट