facebookmetapixel
पर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDP

अमेरिका रवाना होने से कुछ घंटों पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने चीन यात्रा की घोषणा की

अल्बनीज के कार्यालय ने बताया कि चीन ऑस्ट्रेलियाई वाइन पर लगाए गए शुल्क की समीक्षा करने पर सहमत हो गया है।

Last Updated- October 22, 2023 | 8:43 AM IST
Australian Prime Minister Anthony Albanese

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने के लिए अमेरिका रवाना होने से कुछ घंटों पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने नवंबर की शुरुआत में चीन का दौरा करने की घोषणा की।

अल्बनीज के कार्यालय ने बताया कि चीन ऑस्ट्रेलियाई वाइन पर लगाए गए शुल्क की समीक्षा करने पर सहमत हो गया है। इन शुल्क के कारण 2020 के बाद से वाइन निर्माताओं के सबसे बड़े निर्यात बाजार के साथ व्यापार प्रभावी रूप से अवरुद्ध हो गया है।

अल्बनीज चार नवंबर से सात नवंबर तक बीजिंग एवं शंघाई की यात्रा करेंगे और वह सात साल में चीन का दौरा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग से बीजिंग में मुलाकात करेंगे और इसके बाद शंघाई में ‘चीन अंतरराष्ट्रीय आयात प्रदर्शनी’ में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : अमेरिका रवाना होने से कुछ घंटों पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने चीन यात्रा की घोषणा की

अल्बनीज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं चीन की यात्रा करने के लिए उत्साहित हूं। यह एक स्थायी और लाभकारी संबंध स्थापित करने की दिशा में अहम कदम होगा।’’

उन्होंने कहा कि मजबूत कारोबार से दोनों देशों को लाभ होता है। अल्बनीज की अमेरिका की यात्रा 23 अक्टूबर को शुरू होगी। वह 26 अक्टूबर तक वहां रहेंगे। वह अपनी चीन यात्रा के बाद 15 नवंबर से 17 नवंबर तक सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग नेताओं के मंच में भाग लेने के लिए पुन: अमेरिका आएंगे।

First Published - October 22, 2023 | 8:38 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट