facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

World Bank की सिफारिश: पंचायतों की वित्तीय क्षमता बढ़ाकर विकेंद्रीकरण को मजबूत करें

वर्किंग पेपर में ग्राम पंचायतों को अधिक अधिकार सौंपने, वार्ड सदस्यों को सशक्त बनाने और स्थानीय कर संग्रह को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

Last Updated- June 10, 2024 | 11:19 PM IST
पंचायतों की वित्तीय क्षमता बढ़ाकर विकेंद्रीकरण को मजबूत करें, World Bank Recommendation: Strengthen decentralization by increasing the financial capacity of Panchayats

विश्व बैंक के शोध पत्र (जो अभी वर्किंग पेपर है) में कहा गया है कि भारत में सत्ता का विकेंद्रीकरण बढ़ाने और स्थानीय वित्तीय क्षमता मजबूत करने की सख्त जरूरत है ताकि ऑनलाइन भुगतान प्रणालियों, एमआईएस (प्रबंधन सूचना प्रणाली) आधारित लाभार्थी चयन और लाभार्थियों की डिजिटल ट्रैकिंग के प्रसार के कारण फिर से तैयार हो रही केंद्रीकरण की प्रक्रिया रोकी जा सके।

‘टू हंड्रेड ऐंड फिफ्टी थाउजैंड डेमोक्रेसिजः अ रिव्यू ऑफ विलेज गर्वनमेंट इन इंडिया’ शीर्षक वाले वर्किंग पेपर के लेखक सिद्धार्थ जॉर्ज, विजयेंद्र राव और एम आर शरण हैं। इसमें कहा गया है, ‘पंचायतों की शक्ति छीनने के बजाय उन्हें अधिक अधिकार सौंपना, प्रभावी स्थानीय शासन सुनिश्चित करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।’

इस वर्किंग पेपर में अक्षमताओं की पहचान करते हुए कहा गया है कि ग्राम पंचायत परिषद के सदस्य प्रखंड विकास कार्यालयों और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में अधिक समय बिताते हैं और वे एक निर्णय लेने वाली सशक्त इकाई के बजाय मध्यस्थ के रूप में काम करते हैं। सुशासन में सुधार के लिए बढ़ी हुई वित्तीय क्षमता और निर्णय लेने के व्यापक अधिकार को आवश्यक माना जाता है।

इस वर्किंग पेपर में कहा गया है, ‘ग्राम पंचायतों को अधिक ताकत देने का एक अतिरिक्त लाभ यह है कि इससे बीडीओ और उच्च-स्तरीय नौकरशाहों पर बोझ कम होगा जो पहले से ही काफी अधिक दबाव में हैं।’

इसमें एक सिफारिश यह भी की गई है कि ग्राम परिषद के भीतर वार्ड सदस्यों को सशक्त बनाना अहम होगा जिनके पास फिलहाल वित्तीय संसाधनों की कमी है और वे केवल रबर स्टैंप के रूप में काम करते हैं। वित्तीय संसाधन आवंटित कर वार्ड सदस्यों को सशक्त बनाने से पंचायत बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि छोटी व्यवस्था से विकास के परिणाम बेहतर मिलते हैं।

पंचायतों की स्वायत्तता के लिए स्थानीय कर क्षमता को महत्त्वपूर्ण माना गया है। वर्किंग पेपर में कहा गया है कि बिल कलेक्टर की रिक्तियों को भरकर, संपत्ति के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने के साथ ही ग्राम पंचायतों को कर और उपकर लगाने की अधिक स्वतंत्रता देकर कर संग्रह में सुधार किया जा सकता है।

वर्किंग पेपर में कहा गया है, ‘जब पंचायतों को कई कामों के लिए जिम्मेदार माना जाएगा तब आम नागरिकों की नजर में उनकी वैधता में सुधार होगा जिससे अधिक स्थानीय राजस्व मिलेगा।’

ग्राम सभाओं की संख्या बढ़ाकर और गांव की योजना और लाभार्थी चयन में उनकी शक्तियों का विस्तार कर ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने की सिफारिश की गई है। शोध पत्र में यह भी कहा गया है कि नागरिकों की बात सुनना बेहद जरूरी है और ग्राम सभा को एक ऐसे मंच की तरह काम करना चाहिए जो पूरी सक्रियता से नागरिकों की बात सुने।

इस शोध पत्र में सिफारिश की गई है कि पंचायतों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रभावी शिकायत निवारण प्रणाली तैयार करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा गांवों के शासन में सुधार के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को पंचायतों के साथ जोड़ने जैसे उपायों की बात भी की गई है।

First Published - June 10, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट