facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

IFFC : वाराणसी में सांस्कृतिक पर्यटन पर शॉर्ट फिल्म महोत्सव

इसी साल दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले इस महोत्सव के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग सहयोगी की भूमिका में होगा।

Last Updated- November 02, 2023 | 4:26 PM IST
Varanasi

उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के बढ़ते चलन और फिल्म सिटी के निर्माण के बीच पहली बार सांस्कृतिक पर्यटन को समर्पित व दुनिया भर में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शार्ट फिल्म महोत्सव (आईएफएफसी) का आयोजन वाराणसी में होने जा रहा है। यह आईएफएफसी का छठा संस्करण है जिसमें दुनिया भर के तमाम देशों व भारत में सांस्कृतिक पर्यटन पर बनी शार्ट फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। आईएफएफसी के पिछले साल के आयोजन में 11 देशों की 2436 शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था। इसी साल दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले इस महोत्सव के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग सहयोगी की भूमिका में होगा।

इस शार्ट फिल्म महोत्सव की आयोजक संस्था इंडियन इन्फोटेनमेंट मीडिया कॉरपोरेशन (आईआईएमसी) के प्रमुख व देश-दुनिया के जाने माने शार्ट फिल्म मेकर देवेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि वाराणसी के सांस्कृतिक पर्यटन की दृष्टि से महत्व को देखते हुए इस बार यहां आयोजन करने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि इस फिल्म महोत्सव से न केवल उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का दुनिया भर में प्रचार होगा व उनके प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ेगा बल्कि इस प्रदेश की अनूठी संस्कृति के बारे में भी लोग जानेंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में महोत्सव के आयोजन से दुनिया भर के फिल्मकारों के बीच उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने लायक जगहों की जानकारी पहुंचेगी और प्रदेश में फिल्म निर्माण को रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में इसी महीने होगी योगी कैबिनेट की बैठक, बड़े प्रोजेक्ट्स को मिल सकती है मंजूरी

खंडेलवाल ने बताया कि शार्ट फिल्म महोत्सव के अब तक हुए पांच संस्करण खासे सफल रहे हैं और इसने भारत के शॉर्ट फिल्म बनाने वालों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। खंडेलवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग इस अंतरराष्ट्रीय शार्ट फिल्म महोत्सव के आयोजन में प्रमुख सहयोगी की भूमिका में है। शार्ट फिल्म महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे और उत्तर प्रदेश में बनी फिल्मों के लिए एक अलग खंड होगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकारी की नयी फिल्म नीति के तहत प्रदेश में शूट होने वाली फिल्मों को खास रियायतें व अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में शूटिंग करने पर भी तमाम सहूलियत दी जा रही हैं।

First Published - November 2, 2023 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट