facebookmetapixel
एक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाह

महाराष्ट्र में पांच साल के लिए लागू होगी वाइन उद्योग प्रोत्साहन योजना, चढ़े कंपनियों के शेयर

राज्य में अंगूर उत्पादक किसानों को इसकी खेती करने, सूखे मेवे बनाने और वाइन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

Last Updated- January 05, 2024 | 7:18 PM IST
Wine industry promotion scheme will be implemented in Maharashtra for five years, shares of companies rose

राज्य में अंगूर उगाने वाले किसानों के लाभ के लिए वाइन उद्योग को बढ़ावा देने की योजना को पांच साल के लिए लागू करने का महाराष्ट्र सरकार ने निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से अंगूर उत्पादक किसान और वाइन कंपनियां फायदा होगा। जिसका असर बाजार में देखने को मिला। वाइन उत्पादक कंपनियों के शेयर में आज उछाल देखने को मिला।

जून 2020 में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लगातार लॉकडाउन के मद्देनजर वित्तीय संकट को दूर करने के लिए योजना को अस्थायी रुप से रोक दिया गया था। इसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। वाइनरी पर 20 फीसदी वैट लगाया जाता है, जिसमें से 16 फीसदी वाइन उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत छूट के रुप में वापस कर दिया जाता है।

राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि यह योजना कोरोना के दौरान 2020-21 में यह योजना बंद कर दी गई। इस योजना में उद्यमियों ने वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में वैट का भुगतान किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति और योजना के बंद होने में बहुत कम समय बचा है, वैट निर्धारित 16 प्रतिशत की दर से वापस किया जाएगा।

राज्य में अंगूर उत्पादक किसानों को इसकी खेती करने, सूखे मेवे बनाने और वाइन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वैकल्पिक उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की गई है। चूंकि यह योजना राज्य में वाइन उद्योग के विकास के लिए भी उपयोगी होगी, इसलिए इस योजना को 5 वर्षों के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया।

महाराष्ट्र देश में अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। नासिक जिला इसका सबसे बड़ा अंगूर उत्पादन केंद्र है। महाराष्ट्र में देश का 70.67 फीसदी जबकि कर्नाटक में 24.49 फीसदी अंगूर का उत्पादन होता है । राज्य से बड़े पैमाने पर अंगूर दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाता है।

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण महाराष्ट्र से अंगूर का निर्यात ठप है। गाजा के पास जहाजों पर हो रहे हमले के कारण शिपिंग कंपनियों ने भारत से यूरोपीय देशों को अंगूर का निर्यात रोक रखा है।

मौसम की मार और निर्यात बंद होने के कारण अंगूर उत्पादक किसान परेशान थे। अंगूर खराब होने का डर किसानों को सता रहा था। किसानों की तरफ से सरकार से लगातार मांग की जा रही थी कि वह कोई रास्ता निकाले।

सरकार के इस कदम से वाइन निर्माता कंपनियां बड़े पैमाने पर अंगूर की खरीद करेंगी जिससे वाइन कंपनियों के साथ किसानों को भी फायदा होगा।

First Published - January 5, 2024 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट