facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदान

राज्य चुनाव आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की गई घोषणा की। सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना अगले दिन 3 दिसंबर को होगी।

Last Updated- November 04, 2025 | 6:15 PM IST

Maharashtra local bodies poll: लम्बे इंतजार के बाद महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने आज राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी । इन सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की गई घोषणा की। सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना अगले दिन 3 दिसंबर को होगी।

उम्मीदवार 10 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी। राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 से पहले कराने का निर्देश दिया है। राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसमें कुल 86859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे। 246 नगर परिषदों में 10 नवनिर्वाचित नगर परिषदें शामिल हैं। 236 नगर परिषदों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।

राज्य में कुल 147 नगर पंचायतें हैं। इनमें से 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 15 नवनिर्वाचित हैं। जबकि 27 नगर पंचायतों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। बाकी 105 नगर पंचायतों ने अभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। नगर परिषदों में सदस्यों की संख्या 20 से 75 और नगर पंचायतों में सदस्यों की संख्या 17 होती है। नगर पंचायत का चुनाव बहुसदस्यीय आधार पर होता है।

चुनाव आयोग की ओर से बनाई गई वेबसाइट पर नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। एक वार्ड में एक उम्मीदवार की ओर से अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही जाति वैधता प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। जिन लोगों ने जाति वैधता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है, उन्हें आवेदन की रसीद जमा करनी होगी। लेकिन अगर ऐसा कोई उम्मीदवार निर्वाचित होता है, तो उसे निर्वाचित होने के छह महीने के भीतर जाति वैधता प्रमाण पत्र देना होगा। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 7 नवंबर को घोषित की जाएगी।

First Published - November 4, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट