facebookmetapixel
Anand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्समुंबई वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगी पॉड टैक्सी सर्विसGold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के भावत्योहारों में बजट भी नहीं बिगड़ेगा, संभल जाएंगे सारे खर्चे, CEO ने बताए 6 तगड़े टिप्सपूरब से पश्चिम तक बढ़ रहा कोचिंग का क्रेज‘मेड इन इंडिया’ अपनाएं, स्वदेशी बेचें-खरीदें …पीएम मोदी ने देशवासियों को लिखा खुला पत्रउज्ज्वला योजना का विस्तार, 25 लाख महिलाओं को मुफ्त LPG कनेक्शन मिलेगाAir India Plane Crash: SC ने एयर इंडिया हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट पर उठाए सवाल, केंद्र और DGCA से जवाब तलबकॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में उतरेंगी सरकारी कंपनियां

MSRTC: एयर होस्टेस की तर्ज पर महाराष्ट्र की बसों में दिखेंगी शिवनेरी सुंदरी, e-Shivneri बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे यात्री

एमएसआरटीसी ने कहा कि 200 किलोमीटर लंबे व्यस्त मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा आतिथ्य प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Last Updated- October 04, 2024 | 2:52 PM IST
MSRTC: On the lines of air hostesses, Shivneri beauties will be seen in Maharashtra buses, passengers will be able to travel for free in e-Shivneri buses MSRTC: एयर होस्टेस की तर्ज पर महाराष्ट्र की बसों में दिखेंगी शिवनेरी सुंदरी, e-Shivneri बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे यात्री

e-Shivneri buses: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले एक बड़ी एवं लुभावनी योजना तैयार की है। MSRTC चेयरमैन भारत गोगावले के मुताबिक एयर होस्टेस की तर्ज पर अब शिवनेरी सुंदरी को मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली एसटी की ई-शिवनेरी बसों में तैनात किया जाएगा। मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली ई-शिवनेरी बसों में नियुक्त शिवनेरी सुंदरियां यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगी। लेकिन इसके बदले यात्रियों से अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

एमएसआरटीसी की 304वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के नए अध्यक्ष भरत गोगावले ने मंगलवार को शिवनेरी ब्रांड नाम से दो प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली वातानुकूलित बसों में सुंदरियां योजना शुरू करने की घोषणा की थी।

एमएसआरटीसी ने कहा कि 200 किलोमीटर लंबे व्यस्त मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा आतिथ्य प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। भरत गोगावले का एमएसआरटीसी प्रमुख के रूप में पहला निर्णय शिवनेरी में सुंदरी को नियुक्त करना है।

सरकार के इस फैसले का महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने एमएसआरटीसी के कदम पर सरकार की आलोचना की। महाराष्ट्र में पुणे से मुंबई के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक शिवनेरी लग्जरी बसों में एयर होस्टेस की तरह सुंदरी परिचारिकाओं को शामिल करने पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने सफाई पेश की।

इस मामले में कांग्रेस ने एमएसआरटीसी को घेरते हुए सरकार को जर्जर बसों और बस स्टेशनों के सुधार पर ध्यान देने की अपील की थी। इसके बाद भरत गोगावले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा आतिथ्य प्रदान करने के लिए के लिए मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली एसटी की ई-शिवनेरी बसों में शिवनेरी सुंदरी को तैनात किया जाएगा। ये यात्रियों को टिकट पर बिना अधिशुल्क के उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करेंगी।

इस योजना तहत मुंबई और पुणे के बीच करीब चार घंटे की यात्रा के दौरान ट्रेंड शिवनेरी सुंदरियों को ई-बसों में नियुक्ति किया जाएगा। शिवनेरी सुंदरी यात्रियों को हर तरह की जानकारी मुहैया कराने का काम करेंगी।

इसके अलावा, शिवनेरी सुंदरी लोगों से उनका सुझाव लेंगी, पानी, न्यूज पेपर और पत्रिकाओं जैसी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराएंगी। ई-शिवनेरी बसें प्राथमिक चिकित्सा और मेडिकल किट जैसी सुविधाओं से भी सुसज्जित होंगी। ताकि जरूरत पड़ने पर यात्रियों को बुनियादी चिकित्सा सुविधा मुहैया करना भी संभव हो सके।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 343 बस स्टेशनों पर आनंद स्वास्थ्य केंद्र नामक डिस्पेंसरी प्रारंभ करने की जाएगी। इन डिस्पेंसरियों के जरिए न केवल बस यात्रियों को बल्कि आसपास के लोगों को भी सस्ते दामों पर दवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

लोग अपने टेस्ट भी कम दामों पर यहां करवा पाएंगे। हर बस अड्डे पर औषधालय के लिए 400 से 500 स्क्वेयर फीट जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। आनंद स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ चेकअप डिस्पेंसरी, पैथोलॉजी लैब और ड्रग स्टोर स्थापित किया जाएगा।

First Published - October 3, 2024 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट