Mumbai Monsoon Fury: भारत में बारिश की वजह से आने वाली मुश्किलों की कमी दिखती नहीं नजर आ रही है। एक तरफ जहां मॉनसून के पहले ही दिन राजधानीदिल्ली में ऐसी बारिश हुई कि जलजमाव जैसी स्थिति आ गई तो गुजरात भी इसमें पीछे नहीं था। मगर, आज खबर उद्योगों की राजधानी मुंबई से है। आज यानी सोमवार को रात से ही मुंबई में इतनी मूसलाधार बारिश हुई कि कई इलाकों में जलजमाव हो गया। सड़क से जा रहे यात्री तो परेशान हुए ही, रेलवे स्टेशन तक भी पानी पहुंच गया। दो एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मुंबई में सोमवार को पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश होगी, रात के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है। अगले तीन से चार दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है। सेंट्रल महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि सोमवार देर रात 1 बजे से सुबह 7 बजे के बीच कई स्थानों पर 300 मिली मीटर (mm) से तेज बारिश हुई। कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं (suburban train services) बाधित हुईं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Waterlogged railway tracks between Wadala and GTB stations.
Mumbai has recorded over 300 mm of rainfall from 1 am to 7 am today. More rain is expected during the day as well. pic.twitter.com/B9zzZs1bY4
— ANI (@ANI) July 8, 2024
BMC ने कहा कि छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए मुंबई के सभी BMC, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के लिए पहले सेशन के लिए छुट्टी की घोषणा की है। इसमें आगे कहा गया कि अगले सेशन के बारे में जानकारी स्थिति का जायजा लेने के बाद की जाएगी।
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने कहा कि सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से कई बसों का रास्ता बदलना पड़ा है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण स्टेशनों और पटरियों पर जलभराव हो गया, जिससे मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बाधित होने लगीं। सेंट्रल रेलवे जनसंपर्क अधिकारी (CRPO) ने एक बयान में कहा, ‘सायन व भांडुप और नाहुर स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। बारिश का पानी पटरियों के ऊपर था, इसलिए करीब एक घंटे तक ट्रेनें रोकी गईं। अब पानी थोड़ा कम हो गया है, इसलिए ट्रेनें फिर से शुरू हो रही हैं लेकिन सेवाएं अभी भी प्रभावित हैं।’
बाद में, पश्चिमी रेलवे ने बयान दिया कि उन्होंने पटरियों से पानी हटाने के लिए उच्च क्षमता वाले जल पंपों की व्यवस्था की है, और सबअर्बन सेक्शन अब सामान्य रूप से काम कर रहा है। इसमें कहा गया है कि कल्याण और कसारा के बीच ट्रेनें थोड़ी रुक-रुक कर यानी प्रतिबंधित गति से चल रही हैं।
पश्चिमी रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच ट्रैक लेवल से ऊपर पानी होने के कारण उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। रेलवे ट्रैक से पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता वाले जल पंपों का उपयोग किया जा रहा है।
#WATCH | Mumbai | Suburban trains are running upto 10 minutes late as water is above track level between Matunga Road and Dadar due to heavy rains. High-capacity water pumps are being used to drain water away from the railway tracks: Western Railway
(Video source: Western… pic.twitter.com/yylXkqalew
— ANI (@ANI) July 8, 2024
मुंबई की मूसलाभार बारिश का असर केवल रेल और सड़क मार्ग तक नहीं थमा, बल्कि एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) से उड़ान भरने वाली इंडिगो (Vistara) और विस्तार (Vistara) की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि बारिश के चलते उड़ान सेवाएं बाधित रहेंगी। रुकावट के कारण कंपनी जरूरी भरपाई करेगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, इंडिगो ने कहा, ‘भारी बारिश के कारण मुंबई से/के लिए उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुनने या फुल रिफंड का क्लेम करने के लिए, https://bit.ly/3MxSLeE पर क्लिक करें या किसी भी तत्काल सहायता के लिए हमारी ऑन-ग्राउंड टीम से निःशुल्क संपर्क करें। इंडिगो की उड़ान का स्टेटस जानने के लिए, https://bit.ly/3lpnChV। क्लिक करें।’
#6ETravelAdvisory: Flights to/from #Mumbai are impacted due to heavy rains. To opt for an alternate flight or claim a full refund, https://t.co/6643rYe4I7 or feel free to reach out to our on-ground team for any immediate assistance. For flight status, https://t.co/qyXdpB4rZm
— IndiGo (@IndiGo6E) July 8, 2024
इसी तरह, विस्तारा ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि मौसम की स्थिति के कारण आज मुंबई हवाई अड्डे के रास्ते में भारी ट्रैफिक भीड़ और धीमी गति से वाहन चलने की उम्मीद है।
#TravelUpdate: Heavy traffic congestion and slow vehicle movement are expected enroute to Mumbai Airport today due to weather conditions. Customers are advised to allow more time for their journey to the airport. Thank you.
— Vistara (@airvistara) July 8, 2024