मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सार्वजनिक परिवहन के लिए मुंबई 1 नाम के एक एकल कार्ड की शुरुआत जल्द की जाएगी। इस एकल कार्ड का उपयोग मेट्रो, मोनो रेल, उपनगरीय लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रा के लिए किया जा सकेगा। मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में सुधार के लिए केन्द्र सरकार ने 238 नई वातानुकूलित ट्रेन को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कार्ड की डिजाइन एक महीने में तैयार हो जाएगी। इस एकल कार्ड व्यवस्था से यात्रियों को अलग अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र में 1,73,804 करोड़ रुपये के रेलवे कार्य चल रहे हैं और इस साल 23,778 करोड़ रुपये के नए कार्यों को मंजूरी दी गई है। मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के लिए 238 नई वातानुकूलित ट्रेन को मंजूरी दी गई है और उनका निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुंबई शहर में 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं और इससे देश की वित्तीय राजधानी में रेलवे नेटवर्क का कायापलट हो जाएगा।
केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र में गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है और इससे विदर्भ तथा पड़ोसी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच संपर्क बढ़ेगा। इस परियोजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 4,019 करोड़ रुपये की होगी। इस परियोजना से उत्तर-दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही पर्यटन और मालवाहन को भी बढ़ावा मिलेगा । इससे विदर्भ और मराठवाड़ा के जिलों को लाभ होगा । महाराष्ट्र में एक के बाद एक परियोजनाएं पारित की गई हैं ।
उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो महाराष्ट्र को सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये का रेलवे बजट मिलता था। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे बीस गुना महाराष्ट्र को दे रहे हैं। मुंबई के कई रेलवे परियोजनाएं तेजी से चल रही हैं। महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना से विदर्भ ज्यादा फायदा होगा । तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से व्यापार बढ़ेगा । महाराष्ट्र में करीब 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इस वर्ष भी लगभग 24,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। 132 स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट भी खोला जाएगा । यह प्रतिष्ठित रेलवे 10 दिन की यात्रा को महत्वपूर्ण किलों और स्थानों या सांस्कृतिक क्षेत्रों से जोड़ेगा।