facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला! अब मुंबई में एक ही कार्ड से मेट्रो, लोकल ट्रेन और बस का कर पाएंगे सफर; टिकट की झंझट खत्म

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कार्ड की डिजाइन एक महीने में तैयार हो जाएगी। इस एकल कार्ड व्यवस्था से यात्रियों को अलग अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Last Updated- April 11, 2025 | 7:14 PM IST
Mumbai Local
मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन | फोटो क्रेडिट: Commons

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सार्वजनिक परिवहन के लिए मुंबई 1 नाम के एक एकल कार्ड की शुरुआत जल्द की जाएगी। इस एकल कार्ड का उपयोग मेट्रो, मोनो रेल, उपनगरीय लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रा के लिए किया जा सकेगा। मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में सुधार के लिए केन्द्र सरकार ने 238 नई वातानुकूलित ट्रेन को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कार्ड की डिजाइन एक महीने में तैयार हो जाएगी। इस एकल कार्ड व्यवस्था से यात्रियों को अलग अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र में 1,73,804 करोड़ रुपये के रेलवे कार्य चल रहे हैं और इस साल 23,778 करोड़ रुपये के नए कार्यों को मंजूरी दी गई है। मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के लिए 238 नई वातानुकूलित ट्रेन को मंजूरी दी गई है और उनका निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुंबई शहर में 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं और इससे देश की वित्तीय राजधानी में रेलवे नेटवर्क का कायापलट हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच बढ़ेगा संपर्क

केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र में गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है और इससे विदर्भ तथा पड़ोसी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच संपर्क बढ़ेगा। इस परियोजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 4,019 करोड़ रुपये की होगी। इस परियोजना से उत्तर-दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही पर्यटन और मालवाहन को भी बढ़ावा मिलेगा । इससे विदर्भ और मराठवाड़ा के जिलों को लाभ होगा । महाराष्ट्र में एक के बाद एक परियोजनाएं पारित की गई हैं ।

उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो महाराष्ट्र को सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये का रेलवे बजट मिलता था। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे बीस गुना महाराष्ट्र को दे रहे हैं। मुंबई के कई रेलवे परियोजनाएं तेजी से चल रही हैं। महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना से विदर्भ ज्यादा फायदा होगा । तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से व्यापार बढ़ेगा । महाराष्ट्र में करीब 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इस वर्ष भी लगभग 24,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। 132 स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट भी खोला जाएगा । यह प्रतिष्ठित रेलवे 10 दिन की यात्रा को महत्वपूर्ण किलों और स्थानों या सांस्कृतिक क्षेत्रों से जोड़ेगा।

First Published - April 11, 2025 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट