facebookmetapixel
आपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग किया

मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी’ के बाद ‘लाड़ली बहना’ योजना

Last Updated- January 29, 2023 | 11:57 PM IST
MP CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh) ने प्रदेश की बालिकाओं के लिए चल रही सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘लाड़ली लक्ष्मी’ के तर्ज पर महिलाओं के लिए ‘लाड़ली बहना’ योजना शुरू करने की घोषणा की है।

चौहान ने योजना के बारे में कहा, ‘प्रदेश में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, उसके बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आई। बेटियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो इसके लिए हम लाड़ली बहना योजना शुरू कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, आय कर चुकाने वाली महिलाओं को छोड़कर प्रत्येक महिला को प्रति माह 1,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना को प्रदेश के आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया था कि वह महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख रुपये तक का ऋण लेने पर ब्याज भुगतान में 2 फीसदी की अतिरिक्त राहत प्रदान करेगी।

First Published - January 29, 2023 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट