मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh) ने प्रदेश की बालिकाओं के लिए चल रही सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘लाड़ली लक्ष्मी’ के तर्ज पर महिलाओं के लिए ‘लाड़ली बहना’ योजना शुरू करने की घोषणा की है।
चौहान ने योजना के बारे में कहा, ‘प्रदेश में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, उसके बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आई। बेटियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो इसके लिए हम लाड़ली बहना योजना शुरू कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, आय कर चुकाने वाली महिलाओं को छोड़कर प्रत्येक महिला को प्रति माह 1,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना को प्रदेश के आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया था कि वह महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख रुपये तक का ऋण लेने पर ब्याज भुगतान में 2 फीसदी की अतिरिक्त राहत प्रदान करेगी।