Jharkhand Election 2024: कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं। जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और कांग्रेस की तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दर्शाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तगड़ा वार करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो सभी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, ‘हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा, चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों या फिर घुसपैठिये हों । यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।’
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर राजनीतिक कारणों और ‘वोट बैंक की राजनीति’ के चलते राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घुसपैठियों को अपने वोट बैंक में बदल दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर घुसपैठ पर अंकुश लगाया जाएगा और हम झारखंड से नक्सलवाद और घुसपैठ का सफाया कर देंगे।’ उन्होंने दावा किया कि वक्फ बोर्ड कृषि भूमि हड़प रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है। कर्नाटक में, उन्होंने पूरे गांवों की संपत्ति, 500 साल पुराने मंदिरों को हड़प लिया है। उन्होंने कृषि भूमि हड़प ली। मुझे बताएं कि वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत है या नहीं। हेमंत-बाबू और राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं, उन्हें इसका विरोध करने दीजिए। भाजपा वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए संसद में विधेयक पारित करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता।’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वे घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर मुहैया कराएंगे। कांग्रेस-झामुमो-राजद सरकार झारखंड में घुसपैठ को संरक्षण दे रही है।’ बोकारो में एक अन्य रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार सौंपने की अनुमति नहीं देगी।’