facebookmetapixel
WeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भावऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLM

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस का घुसपैठियों को भी गैस सिलिंडर देने का वादा, शाह का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तगड़ा वार करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो सभी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Last Updated- November 14, 2024 | 11:19 PM IST
Manipur Violence: Amit Shah's high-level meeting on the deteriorating situation in Manipur, NSA Ajit Doval will attend the meeting मणिपुर की बिगड़ती स्थिति पर अमित शाह की हाई-लेवल मीटिंग, बैठक में शामिल होंगे NSA अजित डोभाल

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं। जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और कांग्रेस की तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दर्शाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तगड़ा वार करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो सभी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, ‘हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा, चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों या फिर घुसपैठिये हों । यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।’

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर राजनीतिक कारणों और ‘वोट बैंक की राजनीति’ के चलते राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घुसपैठियों को अपने वोट बैंक में बदल दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर घुसपैठ पर अंकुश लगाया जाएगा और हम झारखंड से नक्सलवाद और घुसपैठ का सफाया कर देंगे।’ उन्होंने दावा किया कि वक्फ बोर्ड कृषि भूमि हड़प रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है। कर्नाटक में, उन्होंने पूरे गांवों की संपत्ति, 500 साल पुराने मंदिरों को हड़प लिया है। उन्होंने कृषि भूमि हड़प ली। मुझे बताएं कि वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत है या नहीं। हेमंत-बाबू और राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं, उन्हें इसका विरोध करने दीजिए। भाजपा वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए संसद में विधेयक पारित करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता।’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वे घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर मुहैया कराएंगे। कांग्रेस-झामुमो-राजद सरकार झारखंड में घुसपैठ को संरक्षण दे रही है।’ बोकारो में एक अन्य रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार सौंपने की अनुमति नहीं देगी।’

First Published - November 14, 2024 | 11:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट