facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Aadhar की तर्ज पर सरकारी लाएगी ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ फरवरी से लाइव होगा पोर्टल

'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 से ली गई है।

Last Updated- January 05, 2024 | 8:45 PM IST
One Nation One Student ID

One Nation One Student ID: सरकार का ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ प्लेटफॉर्म फरवरी में लाइव होने के लिए तैयार है, जहां विभिन्न उच्च शिक्षा निकायों (higher education bodies) के डेटा को एक पोर्टल के तहत एकत्रित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, देश भर के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रस्तुत डेटा को प्रमाणित करने के लिए इसके तहत एक ‘पीयर क्राउडसोर्सिंग’ सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है।

क्या है ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’

‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 से ली गई है। इस पहल के तहत एकेडमिक प्रोग्रेस और क्रेडेंशियल्स को ट्रैक करने के लिए छात्रों, शिक्षकों के साथ-साथ प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के संस्थानों को यूनिक आधार-वेरिफाइड डिजिटल आईडी जारी की जाएगी।

वर्तमान में, हायर एजुकेशन सिस्टम में 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या – ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) आईडी पहल शुरू की गई है, जहां 2 करोड़ से अधिक छात्रों को आईडी जारी की जा रही है। इसे जल्द ही स्कूली छात्रों, शिक्षकों और सभी शैक्षणिक संस्थानों तक भी विस्तारित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के तहत गठित एक डिविजन, नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) के अध्यक्ष, अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, हालांकि आईडी जारी करना शुरू हो गया है, डिजिटल प्लेटफॉर्म जहां सभी जानकारी संग्रहित की जाएगी, फरवरी में शुरू होने जा रही है।

Also read: अंबानी को पछाड़ अदाणी बने भारत, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति; ग्लोबल लेवल पर कौन हैं टॉप-5 अरबपति?

‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ से क्या होगा फायदा

हायर एजुकेशन सिस्टम में संस्थानों का डेटा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), जो एक नियामक निकाय है, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC), राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) सहित अन्य विभिन्न एजेंसियों द्वारा मेंटेन रखा जाता है।

इससे ऑटोमेटिकली मान्यता प्राप्त और रैंकिंग एजेंसियों को एक स्रोत से डेटा तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस स्थिति में सबसे बड़ी चुनौती इस डेटा को प्रमाणित करने की होगी जिसके लिए NETF एक ‘पीयर क्राउडसोर्सिंग’ सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है।

First Published - January 5, 2024 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट