facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्ड बनायासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

वित्त मंत्री ने पेश किया GST, IGST संशोधन बिल, Online gaming पर 28% टैक्स को मिलेगा ग्रीन सिग्नल!

संसद से इस बिल को मंजूरी मिल जाने के बाद ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी GST लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Last Updated- August 11, 2023 | 12:37 PM IST
Income Tax Department collected TDS worth Rs 700 crore from online gaming, crypto business

GST, IGST Amendment Bill 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 11 अगस्त 2023 को लोकसभा के पटल पर GST, IGST संशोधन बिल पेश किया। इस बिल के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी GST लगाने का प्रस्ताव है। इस बिल को पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। लोकसभा से पारित होने के बाद इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

Online gaming पर 28 फीसदी GST का रास्ता होगा साफ

संसद से इस बिल को मंजूरी मिल जाने के बाद ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी GST लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा। GST काउंसिल ने दो अगस्त को एक्ट में बदलाव की सिफारिश की थी। बता दें कि काउंसिल ने अपनी 51वीं बैठक में टैक्सेशन को स्पष्ट करने के लिए CGST अधिनियम 2017 की अनुसूची तीन में संशोधन की सिफारिश की थी।

ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming GST) में दांव पर लगने वाली समूची राशि पर 28 फीसदी कर लगाने का फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। परिषद 6 महीने या अप्रैल 2024 के बाद ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो के कराधान की समीक्षा करेगी ताकि यह समझा जा सके कि क्या किसी बदलाव की आवश्यकता है।

Also read: Online gaming पर 1 अक्टूबर से लगेगा GST, जानें कितनी होगी दर

विदेशी कंपनियों को भारत में रजिस्ट्रेशन करना होगा

GST काउंसिल ने विदेशी कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर टैक्स तय करने के लिए IGST अधिनियम, 2017 में एक प्रावधान जोड़ने की भी सिफारिश की है। इस प्रावधान के तहत विदेशी कंपनियों को भारत में GST रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने एक बयान में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी GST लगाने से सरकार को अधिक रेवेन्यू मिलेगा।

First Published - August 11, 2023 | 10:04 AM IST

संबंधित पोस्ट