facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Digital Crop Survey: गांव के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, फसल सर्वे करके करें कमाई

मध्य प्रदेश सरकार 45 दिन के अंदर डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का काम पूरा करेगी। सर्वे 1 अगस्त से शुरू होगा और 15 सितंबर तक चलेगा।

Last Updated- July 18, 2024 | 7:50 PM IST
farmer

MP Digital Crop Survey: मध्य प्रदेश सरकार अगले महीने यानी 1 अगस्त से पूरे राज्य में फसलों के सर्वेक्षण का डिजिटल काम शुरू करने जा रही है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं को चुना है। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के लिए राज्य सरकार स्थानीय युवाओं का चुनाव करेगी और उन्हें फोटो खींचकर अपलोड करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कब से शुरू होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

मध्य प्रदेश सरकार 45 दिन के अंदर डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का काम पूरा करेगी। सर्वे 1 अगस्त से शुरू होगा और 15 सितंबर तक चलेगा। फसल के गिरदावरी में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे के के पूरा होने के बाद किसानों को कई तरह के लाभ होंगे।

प्रदेश के युवा करेंगे सर्वे, हर क्लिक पर मिलेगा 14 रुपये

डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को चुना है। सरकार पहले इन युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करेगी। उसके बाद सर्वे के लिए मैदान में उतारेगी। सर्वे करने वाले युवा पार्सल तकनीक के जरिए खेतों में बोई जाने वाली फसल की फोटो खींचकर संबंधित पोर्टल पर अपलोड करेंगे। सर्वे करने के लिए चुने गए युवा को प्रति सर्वे फसल के लिए 14 रुपए तक की राशि मिलेगी। तहसीलदार द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आधार से लिंक बैंक अकाउंट में यह राशि डाली जाएगी।

Also read: MP: मध्य प्रदेश के कई शहरों में होगा इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव, ताइवान और मलेशिया से भी आएंगे उद्योगपति

डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण से किसानों को होगा फायदा

इस पहल से किसानों को कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेंगे। किसानों को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से अपनी गिरदावरी तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह फसल के नुकसान की स्थिति में तुरंत बीमा भुगतान सुनिश्चित करता है और किसान क्रेडिट कार्ड तेजी से प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

इस प्रणाली के माध्यम से किसान अपनी भूमि के रिकॉर्ड की समीक्षा कर सकेंगे और आवश्यकतानुसार आपत्ति उठा सकेंगे। नई तकनीक के एकीकरण के साथ, परियोजना का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिससे गांव की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त, सैटेलाइट इमेजरी संभावित फसलों के बारे में जानकारी प्रदान करेगी, जिससे तुलनात्मक विश्लेषण संभव हो सकेगा।

First Published - July 18, 2024 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट