facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असर

ट्रंप के टैरिफ को अदालत से झटका, भारत बोला– अमेरिका के साथ ​व्यापार वार्ता पटरी पर

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 5 और 6 जून को अमेरिकी कारोबारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अगले दौर की बातचीत के लिए भारत आने वाला है।

Last Updated- May 29, 2025 | 11:43 PM IST
India US Trade

मैनहैटन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत द्वारा विभिन्न देशों के विरुद्ध अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क सहित तमाम शुल्क को अवैध ठहराए जाने के बीच भारत ने कहा है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सालाना सम्मेलन में आज स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

गोयल ने कहा, ‘भारत कभी दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देता। मुझे यकीन है कि भारत आने वाले दिनों में अमेरिका तथा अन्य देशों के साथ परस्पर लाभकारी व्यापारिक समझौते करने में सफल रहेगा।’ वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जा​हिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह अमेरिका की आंतरिक कानूनी लड़ाई है और हमें उसमें पड़ने की जरूरत नहीं है। भारत के साथ बातचीत पहले की तरह चलती रहेगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 5 और 6 जून को अमेरिकी कारोबारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अगले दौर की बातचीत के लिए भारत आने वाला है।

सीआईआई के कार्यक्रम में अमेरिका के साथ भारत के मुख्य वार्ताकार और मनोनीत वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘विचार यह था कि दोनों पक्षों के नैसर्गिक संबंधों का लाभ लिया जाए। समग्र बातचीत शुल्क, व्यापार घाटे के इर्दगिर्द केंद्रित रही। एक बड़े बाजार के रूप में उनको इन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनका बाजार साल दर साल भारी घाटे से गुजर रहा है। यह बात हमारी व्यापारिक साझेदारी की राह में आड़े नहीं आनी चाहिए। हमें एक साझेदारी को अंजाम देने की दिशा में काम करना चाहिए जहां स्वाभाविक तुलनात्मक लाभ हों और दोनों पक्षों के कारोबारों के लिए तुलनात्मक प्राथमिकता हो। हम आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्दी ही हम इस कठिन समय से पार पाने में कामयाब रहेंगे और जल्दी ही अच्छा नतीजा निकलेगा।’

इस बीच जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते में सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप के दौर के ये शुल्क न केवल विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन हैं बल्कि अमेरिकी अदालत ने भी अब यह पुष्टि कर दी है कि वे अमेरिका के घरेलू कानूनों के भी खिलाफ हैं। ट्रंप शुल्क की अवैधानिकता को देखते हुए भारत को फिलहाल रुक जाना चाहिए और अपनी बातचीत की रणनीति पर नए सिरे से विचार करना चाहिए। उसके बाद भी उसे ऐसे किसी समझौते पर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि वह अनुचित ढंग से अमेरिका के हितों का पोषण करने वाला हो सकता है।’

कानूनी पेच

अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय कारोबार अदालत ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति ने आपात शक्तियों का इस्तेमाल करके शुल्क लगाने में अपने अधिकारों का अतिक्रमण किया है। अदालत ने कहा कि संघीय कानून इसकी इजाजत नहीं देते। तीन न्यायाधीशों के पीठ ने कहा कि ट्रंप प्रशासन 10 दिन के भीतर नए आदेश जारी करके स्थायी निषेधज्ञा जारी करे।

इसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने अदालत के अधिकार पर ही सवाल उठा दिया है। अदालत ने ट्रंप के टैरिफ संबंधी आदेशों को तत्काल प्रभाव से अवैध ठहराया। ये आदेश अंतरराष्ट्रीय आपात आर्थिक अधिकार अधिनियम के तहत दिए गए थे। यह कानून राष्ट्रीय आपात के दौरान असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लागू किया जाता है।

(साथ में रॉयटर्स)

First Published - May 29, 2025 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट