facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Canara Bank के नेतृत्व में मुंबई मेट्रो वन के ₹1,226 करोड़ के NPA की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित

28 नवंबर को स्विस चैलेंज नीलामी में 1,063 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर होगी नीलामी; रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एमएमआरडीए का संयुक्त स्वामित्व

Last Updated- November 01, 2024 | 9:24 PM IST
Canara Bank

केनरा बैंक के नेतृत्व वाला बैंकों का समूह मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) के 1,226.13 करोड़ रुपये के गैर निष्पादित ऋण की बिक्री के लिए 28 नवंबर को होने वाले स्विस चैलेंज के लिए निविदा आमंत्रित कर रहा है। इस स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) का संयुक्त स्वामित्व रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के पास है।

ऋणदाताओं ने इस ऋण के लिए 1,063 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य तय किया है। यह मूल्य मिलने वाली एंकर नीलामी पर आधारित है और इससे 86 फीसदी ऋण की वसूली होनी है। ऋण प्राप्त करने में रुचि रखने वाली संस्थाओं के लिए निविदा का आरक्षित मूल्य ऋण के 5 फीसदी से अधिक और पूर्ण नकद आधार पर होना चाहिए।

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह के हिस्से रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास एमएमओपीएल में 74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है और शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी एमएमआरडीए के पास है। एमएमआरडीए महाराष्ट्र सरकार का निकाय है। इस पर मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में दीर्घावधि योजना और रणनीतिक परियोजनाओं को लागू करने के लिए अलावा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के लिए ऋण मुहैया कराने की जिम्मेदारी है।

एमएमओपीएल वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर गलियारे को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ता है। यह देश में पहली सार्वजनिक और निजी सहभागिता पर आधारित परियोजना है। एमएमओपीएल की जिम्मेदारी सड़क के ऊपर बिछाई गई यानी एलीवेटेड 12 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग के डिजाइन, वित्त मुहैया कराने, निर्माण, संचालन और रखरखाव की है। मेट्रो के इस रूट पर 12 स्टेशन हैं। एमएमओपीएल को ऋण मुहैया कराने वाले बैंकों के समूह में भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।

इस मेट्रो परियोजना को घरेलू ऋणदाताओं के अलावा इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी (यूके) ने भी धन मुहैया कराया है जिसने बाह्य वाणिज्यिक उधारी के जरिये सावधि ऋण दिया है। हालांकि सावधि ऋण उस उधारी का हिस्सा नहीं है जिसे घरेलू ऋणदाता बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इन ऋणों की बिक्री के लिए आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्यूरिटीज को प्रक्रिया परामर्शदाता नियुक्त किया गया है।

First Published - November 1, 2024 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट