भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकदी देने पर लगाम लगाने के बावजूद जून महीने में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के गोल्ड लोन में मजबूत वृद्धि हुई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनबीएफसी के गोल्ड लोन को सोने की कीमत में तेजी से सहारा मिला है। इसके अलावा मजबूत जोखिम प्रबंधन गतिविधियों के कारण एनबीएफसी पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव का सामना करने के मामले में अच्छी स्थिति में हैं।
क्रिसिल रेटिंग्स में सीनियर डायरेक्टर अजित वलूनी ने कहा, ‘वृद्धि के शुरुआती साक्ष्य जून 2024 में दिए गए ऋण में देखा गया, जब यह पहले की तिमाही में दिए गए औसत मासिक ऋण से 12 प्रतिशत ज्यादा था। अगर एक बड़े एनबीएफसी को निकाल दिया जाए तो यह 23 प्रतिशत था।’
क्रिसिल ने कहा है कि इन एनबीएफसी की जोखिम प्रबंधन की स्थिति अच्छी होने के कारण सोने के दाम में विपरीत उतार-चढ़ाव का सामना करने में सफल रही हैं, भले ही रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन पर नकदी देने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।