facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

LIC की वजह से बढ़ा जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम

एलआईसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी में प्रमुख भूमिका ग्रुप प्रीमियम की रही है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 22.74 फीसदी बढ़कर 12,838.14 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- August 13, 2024 | 11:14 AM IST
LIC now preparing to enter health insurance business! Private companies will face tough competition LIC की अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी! प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

जीवन बीमा कंपनियों का पहले साल का प्रीमियम यानी न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) जुलाई 2024 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 14.19 फीसदी बढ़कर 31,822.69 करोड़ रुपये हो गया है। यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कारोबार में जोरदार वृद्धि की वजह से हुआ है।

जीवन बीमा परिषद की ओर से प्रकाशित ताजा आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी का प्रीमियम पिछले साल से 20 फीसदी बढ़कर 18,430.63 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि निजी बीमाकर्ताओं का प्रीमियम 7 फीसदी बढ़कर 13,392.07 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

विश्लेषकों का कहना है कि प्रीमियम में बढ़ोतरी मुख्यत: एलआईसी की वजह से हुआ है, वहीं ज्यादा आधार के कारण निजी जीवन बीमा कंपनियों के वृद्धि के आंकड़े प्रभावित हुए हैं।

एलआईसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी में प्रमुख भूमिका ग्रुप प्रीमियम की रही है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 22.74 फीसदी बढ़कर 12,838.14 करोड़ रुपये हो गया है।

समूचे उद्योग के व्यक्तिगत बीमा कारोबार में 20.69 फीसदी वृद्धि हुई है, जिसमें व्यक्तिगत एकल प्रीमियम 24.82 फीसदी बढ़कर 4,610.66 करोड़ रुपये हो गया है और गैर एकल प्रीमियम जुलाई2024 में बढ़कर 9,170.3 करोड़ रुपये हो गया है।

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के पहले साल के प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26.3 फीसदी कमी आई है और यह 2,995.61 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं, एचडीएफसी लाइफ ने 33.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की है और इसका प्रीमियम 2,699.01 करोड़ रुपये रहा है। अन्य प्रमुख कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, बजाज आलियांज इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने क्रमशः 7.36 फीसदी, 60.5 फीसदी और 27.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।

First Published - August 12, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट