facebookmetapixel
सोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

NaBFID की नजर 1 लाख करोड़ रुपये ऋण देने पर, नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरियों का इंतजार

संस्थान ने दिसंबर 2022 से ऋण मुहैया करवाना शुरू किया। सरकार समर्थित ऋण मुहैयाकर्ता की नजर हर वित्तीय वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरियां देने पर है।

Last Updated- April 18, 2024 | 10:19 PM IST
NaBFID eyes Rs 1 trillion sanctions for new infra projects in FY25 NaBFID की नजर 1 लाख करोड़ रुपये ऋण देने पर, नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरियों का इंतजार
NaBFID Managing Director Rajkiran Rai G

नैशनल बैंक ऑफ फाइनैंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट (NaBFID) की इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में आधारभूत तंत्र के जरिये नए परियोजनाओं और पुन: निवेश की एक लाख करोड़ रुपये की मंजूरियों पर नजर है।

NaBFID के प्रबंध निदेशक राजकिरण रॉय जी. ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मार्च 2024 के अंत तक कुल मंजूरियां 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुकी हैं। संस्थान ने बीते 15 महीनों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

संस्थान ने दिसंबर 2022 से ऋण मुहैया करवाना शुरू किया। सरकार समर्थित ऋण मुहैयाकर्ता की नजर हर वित्तीय वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरियां देने पर है।

उन्होंने बताया कि संस्थान विकास की गतिविधियों के लिए ऋण मुहैया करवाने की गतिविधियों के अलावा शहरी स्थानीय निकायों को मार्केट से धन जुटाने के लिए तैयार करेगा। इस क्रम में नए सिरे से बनने वाली परियोजनाओं के लिए मंजूरियां बढ़ने का क्रम सिलसिलेवार ढंग से बढ़ेगा।

वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) में मुहैया करवाए गए कुल कोष में नए सिरे से बनने वाली परियोजनाओं की एक मार्च 2024 की समाप्ति पर बकाया ऋण लगभग 2.6 गुणा बढ़कर 35,342 करोड़ रुपये हो गया ।

First Published - April 18, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट