नैशनल बैंक ऑफ फाइनैंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट (NaBFID) की इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में आधारभूत तंत्र के जरिये नए परियोजनाओं और पुन: निवेश की एक लाख करोड़ रुपये की मंजूरियों पर नजर है।
NaBFID के प्रबंध निदेशक राजकिरण रॉय जी. ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मार्च 2024 के अंत तक कुल मंजूरियां 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुकी हैं। संस्थान ने बीते 15 महीनों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
संस्थान ने दिसंबर 2022 से ऋण मुहैया करवाना शुरू किया। सरकार समर्थित ऋण मुहैयाकर्ता की नजर हर वित्तीय वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरियां देने पर है।
उन्होंने बताया कि संस्थान विकास की गतिविधियों के लिए ऋण मुहैया करवाने की गतिविधियों के अलावा शहरी स्थानीय निकायों को मार्केट से धन जुटाने के लिए तैयार करेगा। इस क्रम में नए सिरे से बनने वाली परियोजनाओं के लिए मंजूरियां बढ़ने का क्रम सिलसिलेवार ढंग से बढ़ेगा।
वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) में मुहैया करवाए गए कुल कोष में नए सिरे से बनने वाली परियोजनाओं की एक मार्च 2024 की समाप्ति पर बकाया ऋण लगभग 2.6 गुणा बढ़कर 35,342 करोड़ रुपये हो गया ।