facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

NaBFID की नजर 1 लाख करोड़ रुपये ऋण देने पर, नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरियों का इंतजार

संस्थान ने दिसंबर 2022 से ऋण मुहैया करवाना शुरू किया। सरकार समर्थित ऋण मुहैयाकर्ता की नजर हर वित्तीय वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरियां देने पर है।

Last Updated- April 18, 2024 | 10:19 PM IST
NaBFID eyes Rs 1 trillion sanctions for new infra projects in FY25 NaBFID की नजर 1 लाख करोड़ रुपये ऋण देने पर, नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरियों का इंतजार
NaBFID Managing Director Rajkiran Rai G

नैशनल बैंक ऑफ फाइनैंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट (NaBFID) की इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में आधारभूत तंत्र के जरिये नए परियोजनाओं और पुन: निवेश की एक लाख करोड़ रुपये की मंजूरियों पर नजर है।

NaBFID के प्रबंध निदेशक राजकिरण रॉय जी. ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मार्च 2024 के अंत तक कुल मंजूरियां 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुकी हैं। संस्थान ने बीते 15 महीनों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

संस्थान ने दिसंबर 2022 से ऋण मुहैया करवाना शुरू किया। सरकार समर्थित ऋण मुहैयाकर्ता की नजर हर वित्तीय वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरियां देने पर है।

उन्होंने बताया कि संस्थान विकास की गतिविधियों के लिए ऋण मुहैया करवाने की गतिविधियों के अलावा शहरी स्थानीय निकायों को मार्केट से धन जुटाने के लिए तैयार करेगा। इस क्रम में नए सिरे से बनने वाली परियोजनाओं के लिए मंजूरियां बढ़ने का क्रम सिलसिलेवार ढंग से बढ़ेगा।

वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) में मुहैया करवाए गए कुल कोष में नए सिरे से बनने वाली परियोजनाओं की एक मार्च 2024 की समाप्ति पर बकाया ऋण लगभग 2.6 गुणा बढ़कर 35,342 करोड़ रुपये हो गया ।

First Published - April 18, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट