जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ (Bajaj Allianz Life) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पॉलिसी धारकों (policyholders) को कुल 1,201 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।
यह लगातार 22वां वर्ष है जब कंपनी भागीदारी करने वाले सभी एलिजिबल पॉलिसीधारकों को बोनस का भुगतान करेगी।
बजाज आलियांज लाइफ ने कहा कि बोनस में 872 करोड़ रुपये का नियमित बोनस और 329 करोड़ रुपये का टर्मिनल और नकद बोनस शामिल है।
Also Read: LIC ने FY23 में जमकर की कमाई, प्रीमियम कलेक्शन से जुटाए 2.32 लाख करोड़ रुपये
इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी ने 11.62 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को बोनस के रूप में 1,070 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
कंपनी ने कहा कि उसके कुल 35 लाख पॉलिसीधारकों में से 11.43 लाख पॉलिसीधारकों को इस घोषणा का लाभ मिलेगा।