facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग बॉन्ड से जुटाएगी 40 अरब रुपये, 11-12% कूपन दर की उम्मीद

बॉन्ड जारी करने से इस बढ़ते रुझान का पता चलता है कि बड़े अधिग्रहण के लिए कंपनियां कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार से फंड जुटा रही हैं।

Last Updated- September 25, 2025 | 9:54 PM IST
Bonds

भारती एंटरप्राइजेज और निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस का संयुक्त उपक्रम अगली तिमाही में बॉन्ड बेचकर 40 अरब रुपये (45.1 करोड़ डॉलर) जुटाने की योजना बना रही है। मामले के जानकार तीन सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक भारती-वारबर्ग की संयुक्त इकाई संभवत: 11%-12% की कूपन दर देगी। इसके लिए बड़े म्युचुअल फंडों के साथ-साथ एनबीएफसी से भी मांग आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक इस सौदे की प्रबंधक है। भारतीय एंटरप्राइजेज, वारबर्ग पिनकस, हायर, कोटक महिंद्रा बैंक ने इस संबंध में रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया।

जुलाई में, स्थानीय मीडिया ने खबरें दी थीं कि दोनों कंपनियों ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर की भारतीय यूनिट में 49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए संयुक्त रूप से 72 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी। बॉन्ड जारी करने से इस बढ़ते रुझान का पता चलता है कि बड़े अधिग्रहण के लिए कंपनियां कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार से फंड जुटा रही हैं।

इस तरह के वित्त में आमतौर पर विदेशी ऋणदाताओं और क्रेडिट फंडों का दबदबा रहता है। रॉयटर्स ने बताया कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप सितंबर के अंत से पहले अधिग्रहण के फाइनैंस करने के लिए जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करके 70 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।

First Published - September 25, 2025 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट