facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत-पाक तनाव के बीच ATM बंद होने की अफवाहें बेबुनियाद! SBI-PNB बोले- सब कुछ सामान्य

SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हमारे सभी एटीएम, CDM/ADWM और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू हैं। कृपया किसी भी अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।”

Last Updated- May 09, 2025 | 3:46 PM IST
SBI, PNB say ATMs stocked, services smooth amid India-Pakistan tensions
Representative Image

India-Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि देश में एटीएम बंद किए जा सकते हैं। इन अटकलों को लेकर शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने सफाई दी है।

बैंकों ने कहा है कि उनके सभी एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन (CDM), ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विदड्रॉल मशीन (ADWM) और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह सामान्य हैं और ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं।

SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हमारे सभी एटीएम, CDM/ADWM और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू हैं। कृपया किसी भी अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।”

PNB ने भी कहा कि, “हमारी सभी डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं ताकि आप घर बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकें।”

इसी तरह के बयान अन्य बैंकों की ओर से भी सामने आए हैं ताकि लोगों में भरोसा बना रहे और अफवाहों से घबराहट न फैले।

इस बीच वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार शाम बैंकों और वित्तीय संस्थानों की साइबर सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक करेंगी।

IOC की अपील: पेट्रोल, डीजल और LPG की कोई कमी नहीं, घबराएं नहीं

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की अपील की है। कंपनी ने साफ किया है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (LPG) का देशभर में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और सभी आउटलेट्स पर ईंधन की सप्लाई सामान्य रूप से जारी है।

यह स्पष्टीकरण तब आया है जब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें भारत-पाकिस्तान तनाव की खबरों के बीच लोग पेट्रोल पंपों पर ईंधन जमा करने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।

IOC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “इंडियन ऑयल के पास देशभर में फ्यूल का पर्याप्त भंडार है और हमारी सप्लाई लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है – फ्यूल और एलपीजी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।”

कंपनी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की है ताकि सप्लाई में किसी तरह की रुकावट न आए और सभी को समय पर फ्यूल मिल सके।

First Published - May 9, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट