facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

घबराने की जरूरत नहीं, पेट्रोल-डीजल और LPG का पर्याप्त भंडार; Indian Oil ने बताया

IOC on petrol, diesel and LPG Stock: इंडियन ऑयल ने कहा कि फ्यूल की पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है।

Last Updated- May 09, 2025 | 1:10 PM IST
Indian Oil
पैनिक बाइंग ज्यादातर पाकिस्तान से सटे राज्यों में देखी गई।

IOC on petrol, diesel and LPG Stock: देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस LPG का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और फ्यूल की पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है।

यह बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो की बाढ़ के बाद आया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण लोगों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन जमा करने के लिए कतारों में दिखाया गया है।

IOC ने X पर एक पोस्ट में कहा, “इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में फ्यूल का पर्याप्त भंडार है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं।” “पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है – फ्यूल और एलपीजी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।”

आईओसी ने कहा, “शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमारी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध फ्यूल पहुंच सुनिश्चित होगी।”

पाकिस्तान से सटे राज्यों में पैनिक बाइंग

पैनिक बाइंग ज्यादातर पाकिस्तान से सटे राज्यों में देखी गई। पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं द्वारा 8-9 मई की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य गोला-बारूद का उपयोग करके कई हमले शुरू करने के बाद जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई कस्बों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को “प्रभावी रूप से विफल” कर दिया गया। इससे तनाव बढ़ने और पैनिक बाइंग का डर पैदा हो गया था।

ये भी पढ़ें… India Pakistan Border Tensions: युद्ध जैसे हालात में फ्लाइट पकड़नी है? दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को दी जरूरी सलाह

भारत का जवाबी एक्शन

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में नौ स्थलों पर हमला किया, दशकों में पाकिस्तान के अंदर अपनी सबसे गहरी हड़ताल, दो सप्ताह पहले एक घातक आतंकवादी हमले के जवाब में। इसके बाद, पाकिस्तान ने एक दर्जन से अधिक शहरों और कस्बों में भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलें दागने की कोशिश की, जिनमें से कई वायु सेना के ठिकानों के घर थे।

IPL को किया सस्पेंड

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया। BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में हो तो क्रिकेट जारी रहे,” उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, जो 25 मई को कोलकाता में समाप्त होने वाली थी। जम्मू और पठानकोट के पड़ोसी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में रद्द होने के बाद से ही चल रहे एडिशन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।

First Published - May 9, 2025 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट