facebookmetapixel
Swiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?

सरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्स

पीएसबी मंथन सम्मेलन में विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि सार्वजनिक बैंकों के बोर्ड को अधिक अधिकार दिए जाएं और सरकार हिस्सेदारी घटाकर आरबीआई को नियामक जिम्मेदारी सौंपे

Last Updated- September 12, 2025 | 10:44 PM IST
Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की कार्यकुशलता और संचालन में सुधार के लिए बैंकरों और विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि बैंक बोर्डों को अधिक अधिकार दिए जाएं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विनियमन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किया जाए, मगर बैंकों का प्रबंधन उनके बोर्डों द्वारा किया जाना चाहिए।

एक सूत्र ने कहा, ‘बैंकरों और विशेषज्ञों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी को कम करने और बैंक बोर्डों को अधिक अधिकार दिए जाने की वकालत की।’ ये बातें दिल्ली-एनसीआर में आयोजित दो दिवसीय पीएसबी मंथन समिट के तहत पहले दिन की परिचर्चा के दौरान कही गईं। यह अप्रैल 2022 के बाद वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा आयोजित ऐसा  पहला सम्मेलन है।

Also Read: पूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

सूत्र ने कहा, ‘कुछ विशेषज्ञों और बैंकरों ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे साहसिक सुधारों पर विचार करने का यह बिल्कुल सही समय है। इसके लिए बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण एवं हस्तांतरण) अधिनियम और भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम में संशोधन करने की आवश्यकता हो सकती है। प्रमुख आवश्यक सुधारों में नेतृत्व के लिए लंबा कार्यकाल, बेहतर वेतन-पैकेज, स्वामित्व एवं प्रबंधन की स्पष्ट सीमाएं और बोर्ड को अधिक स्वायत्तता शामिल हो सकते हैं।’ सूत्रों ने बताया कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि फिनटेक, प्रौद्योगिकी कंपनियों, फंडों और बीमा कंपनियों जैसी गैर-बैंकिंग कंपनियों के वित्तीय सेवा क्षेत्र में आने से नियामकीय ढांचे में बदलाव के साथ प्रासंगिक बने रहने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

Also Read: भारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोर

एक सूत्र ने बताया, ‘आगे की राह कठोर विनियमन की नहीं बल्कि स्मार्ट विनियमन की है। रोजमर्रा के नियामकीय हस्तक्षेपों के बजाय कड़ी निगरानी के साथ बोर्डों को स्वतंत्र रूप से प्रशासन का अधिकार दिया जाना चाहिए। विनियमन बिल्कुल स्पष्ट, सरल एवं सटीक होना चाहिए, न कि बहुस्तरीय अथवा जटिल।’ उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में असमानता पर भी चर्चा हुई और विशेषज्ञों एवं बैंकरों ने कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को अधिक ऋण देने का सुझाव दिया।

इस कार्यक्रम में वित्तीय सेवा विभाग के शीर्ष अधिकारियों और बैंकरों के अलावा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे. ने भी भाग लिया। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने भी बैंकरों को संबोधित किया। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुल 7 सत्रों में से 5 आज संपन्न हो गए। इनमें प्रौद्योगिकी, शासन और ग्राहक शिकायतों जैसे विषयों को शामिल किया गया।’

First Published - September 12, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट