facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

‘अबकी बार, 400 पार’ की उम्मीद कम मगर दिल्ली सहित 8 राज्यों, UTs में भाजपा करेगी क्लीन स्वीप; सर्वे में खुलासा

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन को 122 सीटों पर जीत मिलेगी। हालांकि लोकसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के UPA गठबंधन को 90 सीटों पर जीत मिली थीं।

Last Updated- April 17, 2024 | 6:40 PM IST
PM Modi in Udhampur

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होने को महज 2 दिन बचे हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। एक तरफ जहां पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा विकसित भारत का सपना दिखा रही है तो वहीं कांग्रेस भी निशाना साधने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम के नलबाड़ी कहा कि उनकी पार्टी 2014 में लोगों के बीच आशा, 2019 मं उम्मीद लेकर आई थी, मगर 2024 में यह मोदी की गारंटी लेकर आ रही है। तो वहीं कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि PM ने 2014 की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, 2019 से लोगों के साथ विश्वासघात किया और अब 2024 में उनका सत्ता से बाहर होना तय है। पार्टियां भले ही अपनी-अपनी जीत के वादे कर रही हों, लेकिन आंकड़े तो कुछ और कह रहे हैं।

NDTV ने आज कई ओपिनियन पोल के आधार पर अपना पोल जारी किया और बताया कि भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनाव 2024 में 365 सीटों पर जीत मिल सकती है। इस पोल में बताया गया कि कुल 543 लोकसभा सीटों में से 122 सीटें कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन के हिस्से में जाएगा। NDTV ने बताया कि उसने ओपिनियन पोल का डेटा 9 पोल से लिया है, जिसमें एबीपी-सी वोटर द्वारा कराए गए तीन पोल भी शामिल हैं। 

मोदी 3.0 की बनेगी सरकार

इस लिहाज से देखा जाए तो भले ही भाजपा ये बात कह रही हो कि इस बार वह 400 सीटों के पार जाएगी, मगर यह पोल कहता है कि उसके (NDA) के खाते में 365 सीटें आएंगी। जो कि पिछली बार जीतीं गई 353 लोकसभा सीटों के मुकाबले 3.4 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, इससे यह तो तय होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को 2014, 2019 के बाद 2024 में तीसरे कार्यकाल के लिए बहुमत मिलने वाला है।

INDIA को कितनी सीटें

NDTV के इस पोल में बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन को 122 सीटों पर जीत मिलेगी। हालांकि लोकसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के UPA गठबंधन को 90 सीटों पर जीत मिली थी। अगर INDIA गठबंधन को 122 सीटों पर जीत मिलती है तो पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बता दें कि UPA ने 2014 में 60 सीटों पर जीत हासिल की थी।

दिल्ली सहित 8 राज्यों, UTs में क्लीन स्वीप

आम आदमी पार्टी ने आज यानी 17 अप्रैल को गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले नंबर पर रखा गया है। लेकिन कथित शराब घोटाले की जांच के चलते वे तिहाड़ जेल में बंद हैं। पार्टी की तरफ से दूसरे नंबर की स्टार प्रचारक सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल हैं। पार्टी ने दावा किया है कि वह अरविंद केजरीवाल की ‘काम की राजनीति’ को लेकर जनता के बीच पहुचेंगी लेकिन एनडीटीवी का यह पोल तो कुछ और ही कहता है।

पोल में कहा गया है कि भाजपा दिल्ली में क्लीन स्वीप कर जाएगी, यानी कि 7 लोकसभा सीटों पर निर्णायक जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही इस सर्वे में कहा गया कि भाजपा गुजरात में भी क्लीन स्वीप करेगा। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दादरा और नगर हवेली, और दमन और दीव में भी निर्णायक जीत हासिल करेगी।

First Published - April 17, 2024 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट