facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग; बंगाल टॉप पर

सबसे कम वोट परसेंटेज जम्मू कश्मीर में देखने को मिला। यहां शाम 5 बजे तक केवल 35.75% फीसदी वोट डाले गए।

Last Updated- May 13, 2024 | 7:00 PM IST
Lok Sabha Election 2024: 62.31 percent voting till 5 pm in the fourth phase; Bengal on top Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग; बंगाल टॉप पर

लोक सभा चुनाव 2024 का चौथा चरण लगभग संपन्न हो गया है। आज देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोक सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 96 सीटों पर 62.31 फीसदी मतदान हुए।

पश्चिम बंगाल टॉप पर

वोट देने के मामले में पश्चिम बंगाल के मतदाता सबसे ज्यादा बाहर निकले। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर रहा। आंध्र प्रदेश में टोटल 68.04 फीसदी वोट पड़े। 68.01 फीसदी वोटों के साथ मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा।

इसके बाद झारखंड में 63.14%, ओडिशा में 62.96%, तेलंगाना में 61.16%, उत्तर प्रदेश में 56.35%, बिहार में 54.14 % और महाराष्ट्र में 52.49% वोट पड़े।

सबसे कम वोट परसेंटेज जम्मू कश्मीर में देखने को मिला। यहां शाम 5 बजे तक केवल 35.75% फीसदी वोट डाले गए।

1700 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

गौरतलब है कि चौथे चरण की 96 लोकसभा सीट पर कुल 1,717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस दौर में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर 19 लाख से ज्यादा मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।

तीसरे चरण तक कुल कितने पड़े वोट

चुनाव आयोग ने  पिछले दिनों 2024 के लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के आंकड़े जारी कर बताया था कि 65.68 फीसदी मतदान हुआ। पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 66.1 फीसदी और 66.7 फीसदी मतदान हुआ था।

First Published - May 13, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट