facebookmetapixel
गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटी

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग; बंगाल टॉप पर

सबसे कम वोट परसेंटेज जम्मू कश्मीर में देखने को मिला। यहां शाम 5 बजे तक केवल 35.75% फीसदी वोट डाले गए।

Last Updated- May 13, 2024 | 7:00 PM IST
Lok Sabha Election 2024: 62.31 percent voting till 5 pm in the fourth phase; Bengal on top Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग; बंगाल टॉप पर

लोक सभा चुनाव 2024 का चौथा चरण लगभग संपन्न हो गया है। आज देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोक सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 96 सीटों पर 62.31 फीसदी मतदान हुए।

पश्चिम बंगाल टॉप पर

वोट देने के मामले में पश्चिम बंगाल के मतदाता सबसे ज्यादा बाहर निकले। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर रहा। आंध्र प्रदेश में टोटल 68.04 फीसदी वोट पड़े। 68.01 फीसदी वोटों के साथ मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा।

इसके बाद झारखंड में 63.14%, ओडिशा में 62.96%, तेलंगाना में 61.16%, उत्तर प्रदेश में 56.35%, बिहार में 54.14 % और महाराष्ट्र में 52.49% वोट पड़े।

सबसे कम वोट परसेंटेज जम्मू कश्मीर में देखने को मिला। यहां शाम 5 बजे तक केवल 35.75% फीसदी वोट डाले गए।

1700 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

गौरतलब है कि चौथे चरण की 96 लोकसभा सीट पर कुल 1,717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस दौर में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर 19 लाख से ज्यादा मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।

तीसरे चरण तक कुल कितने पड़े वोट

चुनाव आयोग ने  पिछले दिनों 2024 के लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के आंकड़े जारी कर बताया था कि 65.68 फीसदी मतदान हुआ। पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 66.1 फीसदी और 66.7 फीसदी मतदान हुआ था।

First Published - May 13, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट