facebookmetapixel
AI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?

थोक महंगाई नवंबर में घटकर 1.89 फीसदी रही, सब्जियों और प्याज की कीमतों में गिरावट का असर

खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 8.63 फीसदी रह गई जबकि अक्टूबर में यह 13.54 फीसदी थी।

Last Updated- December 16, 2024 | 10:55 PM IST
Inflation

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 1.89 फीसदी रह गई जो तीन महीने में सबसे कम है। अक्टूबर में यह 2.36 फीसदी थी। खाद्य पदार्थों, मुख्य रूप से स​ब्जियों और प्याज के दाम में तेज गिरावट के कारण थोक मुद्रास्फीति में नरमी आई है। पिछले साल थोक मुद्रास्फीति 0.39 फीसदी थी। 

वा​णिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 8.63 फीसदी रह गई जबकि अक्टूबर में यह 13.54 फीसदी थी। सब्जियों की मुद्रास्फीति घटकर 28.57 फीसदी रही जबकि अक्टूबर में यह 63.04 फीसदी थी। ईंधन व बिजली श्रेणी में मुद्रास्फीति 5.83 फीसदी रही जबकि अक्टूबर में यह 5.79 फीसदी थी।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के साथ ही विनिर्माण, कपड़ा और मशीनरी उपकरणों के दाम कम होने से नवंबर में थोक मुद्रास्फीति में कमी आई है।’

पिछले सप्ताह जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी रह गई, जबकि अक्टूबर में यह 14 महीने में सबसे अ​धिक 6.2 फीसदी पर पहुंच गई थी। मुद्रास्फीति में नरमी से विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि फरवरी की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है।

इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रीपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा था।

First Published - December 16, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट