facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

खाद्य महंगाई घटने पर ही दर में बदलाव की संभावना: विरल आचार्य 

पूर्व RBI डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने महंगाई लक्षित ढांचे, वैश्विक दरों और ऋण-जमा अनुपात पर जताई चिंता

Last Updated- September 04, 2024 | 10:19 PM IST
Viral Acharya

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अंजलि कुमारी से बातचीत में बताया कि महंगाई को लक्षित करने के ढांचे से खाद्य महंगाई को क्यों अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान दर परिदृश्य के मुताबिक बाजार हिस्सेदारों का अनुमान है कि अगले साल अमेरिका 3 से 4 बार दर में कटौती करेगा। प्रमुख अंश….

क्या खाद्य महंगाई को शामिल किए बगैर मौद्रिक नीति में महंगाई दर को लक्षित किया जाना चाहिए?

खाद्य महंगाई दर परिवार और निवेशकों दोनों की महंगाई दर संबंधी अपेक्षाओं पर असर डालती है। जब ये उम्मीदें स्थिर बनी रहती हैं, महंगाई की अनिश्चितता और सावधि प्रीमियम स्थिर रहती हैं। इससे अर्थव्यवस्था में उधारी की लागत कम रखने में मदद मिलती है। न सिर्फ सरकारों, बल्कि बैंकों और कंपनियों के मामले भी ऐसा होता है। अनुसंधान से लगातार पता चलता है कि जब परिवारों को ज्यादा खाद्य (और ईंधन) की महंगाई का एहसास होता है तो महंगाई दर को लेकर उनकी अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं।

अब अगर कामगार देखते हैं कि आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य व ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो वे ज्यादा वेतन की मांग करते हैं, जिसकी वजह से मजदूरी महंगी हो सकती है। इस तरह से खाद्य व ईंधन की कीमतें मुख्य महंगाई दर को प्रभावित कर सकती हैं। इससे कुल मिलाकर महंगाई व्यापक हो जाती है। यह धारणा गलत है कि मुद्रास्फीति के विभिन्न भाग अलग-अलग हैं और एक-दूसरे से अप्रभावित हैं।

मुख्य महंगाई पर काबू किए जाने का असर समग्र महंगाई पर समय के साथ पड़ता है, खासकर ऐसी स्थिति में, जब खाद्य व ईंधन की महंगाई आपूर्ति की समस्याओं की वजह से हो। इसी तरह, अगर खाद्य जैसे महंगाई दर के बड़े हिस्से की उपेक्षा की जाए तो इससे महंगाई की आशंका बढ़ सकती है, भले ही मुख्य महंगाई कम हो।

एक और वजह से खाद्य महंगाई महत्त्वपूर्ण है। प्रायः राजनीतिक वजहों से सरकारें महंगाई दर को लक्षित करती हैं और केंद्रीय बैंक द्वारा इस पर काबू पाने की कवायद नागरिकों के व्यापक हित को देखते हुए की जाती है। उदाहरण के लिए भारत में 4 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य कम आमदनी वाले लोगों के हितों की रक्षा के हिसाब से रखा गया है जिनकी क्रय शक्ति अधिक महंगाई होने पर खत्म हो जाती है, लेकिन उनकी खपत बहुत संवेदनशील है।

इसके विपरीत ऐसे संपन्न लोगों को महंगाई बढ़ने से लाभ हो सकता है, जिन्होंने वित्तीय परिसंपत्तियों में निवेश किया है, क्योंकि उनके वास्तविक कर्ज का स्तर कम हो जाता है और उनकी नकदी का प्रवाह बढ़ता है। यही वजह है कि सरकारें और केंद्रीय बैंक सामान्यतया ऐसी महंगाई दर का लक्ष्य रखते हैं, जिससे सामान्य नागरिकों को फायदा हो सके, न कि सिर्फ संपन्न और निवेश करने वाले सेक्टर का लाभ हो।

घरेलू और वैश्विक स्तर पर दर को लेकर आपका क्या मानना है?

वर्तमान दर परिदृश्य के मुताबिक बाजार हिस्सेदारों का अनुमान है कि अगले साल अमेरिका 3 से 4 बार दर में कटौती करेगा। अमेरिका की अर्थव्यवस्था की वृद्धि को देखते हुए ये संकेत मिल रहे हैं। हाल की घोषणाओं के मुताबिक भारत में रिजर्व बैंक खाद्य महंगाई की गहनता से निगरानी कर रहा है। अगर खाद्य महंगाई कम होती है तो दरों के समायोजन की कुछ संभावना बनती है।

फिलहाल रिजर्व बैंक ने महंगाई को 4 फीसदी के लक्षित स्तर पर लाने पर ध्यान केंद्रित किया है। साथ ही वे आकलन कर रहे है कि क्या वृद्धि में मौजूदा नरमी अस्थायी है या राजकोषीय घाटे को कम करने की कवायद की वजह से यह लंबी चल सकती है। नीतिगत दर पर फैसला करते समय रिजर्व बैंक इन वजहों पर ध्यान रखेगा।

बैंकों के ऋण और जमा के बीच बढ़ते अंतर को लेकर रिजर्व बैंक ने चिंता जताई है, क्या आपको कोई जोखिम नजर आ रहा है?

ऋण और जमा अनुपात को लेकर चल रही चर्चा और नकदी की स्थिति से संकेत मिलते हैं कि दरें अधिक होने के बावजूद ऋण की मांग बहुत ज्यादा है। ऋण में आगे और वृद्धि को लेकर रिजर्व बैंक सावधानी बरत सकता है, खासकर असुरक्षित खुदरा उधारी को लेकर। रिजर्व बैंक के हाल के कदमों से इस तरह की सावधानी बरतने के संकेत मिलते हैं। जहां तक जेपी मॉर्गन के बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का मसला है, इसका पूरा असर आने में एक दो साल और लग सकते है।

First Published - September 4, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट