US Fed Meeting : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस बार की बैठक में भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्रीय बैंक के सभी अधिकारियों ने बेंचमार्क फंड्स रेट को 5.25% से 5.5% के दायरे में स्थिर रखने के लिए सहमति जताई है, जो कि जुलाई 2023 में पहली बार दो दशक की उच्चतम दर पर पहुंची थी। साथ ही साथ फेड ने यह भी संकेत दिया है कि अब इस साल केवल एक बार और रेट कट हो सकता है। अब ब्याज दरों में कटौती दिसंबर 2024 में हो सकती है। मार्च 2024 में फेडरल रिजर्व ने संकेत दिए थे कि इस साल तीन बार ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।
फेडरल रिजर्व अधिकारियों ने इस साल केवल एक ब्याज दर कटौती का संकेत दिया है और 2025 के लिए आक्रामक रुख अपनाते हुए 3 से बढ़ाकर 4 बार ब्याज दरों में कटौती की अनुमान जताया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल 3 और अगले साल 4 बार ब्याज दरों में कटौती इसलिए की जा सकती है क्योंकि अमेरिका में महंगाई दर (Inflation rate) केंद्रीय बैंक की उम्मीद से कम मगर 2 फीसदी के लक्ष्य पर लौट रहा है।
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा, ‘हाल के मुद्रास्फीति के आंकड़े वर्ष की शुरुआत की मुकाबले ज्यादा बेहतर रहे हैं, और हमारी मुद्रास्फीति के लक्ष्य की ओर मामूली प्रगति हुई है। हमें मुद्रास्फीति को स्थायी रूप से 2% की ओर बढ़ते हुए देखने के लिए और अच्छे डेटा की जरूरत होगी।’
आर्थिक दृष्टिकोण पर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने कहा है कि ब्याज दरें ऊंची बनी रहेंगी, क्योंकि पहले तिमाही में कीमतों का दबाव बढ़ा था। लेकिन यह बदलाव ज्यादा वर्तमान डेटा की ओर इशारा करता है, जिसमें अप्रैल और मई में मूल्य वृद्धि कम हुई है।
फेड अधिकारियों ने 2024 के लिए महंगाई दर के अनुमान को 2.6% से बढ़ाकर 2.8% तक दिया है। उन्होंने इकनॉमिक ग्रोथ को 2.1% और बेरोजगारी दर को 4% पर बरकरार रखा। मई 2024 में बेरोजगारी दर बढ़कर 4% हो गई।
मई में अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल (nonfarm payrolls ) में 272,000 की बढ़ोतरी हुई, जो अर्थशास्त्रियों के ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण में सभी अनुमानों को पार कर गया। साथ ही साथ औसत प्रति घंटा आय में भी इजाफा देखने को मिला।