facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

Urban unemployment: शहरों में बेरोजगारी घटी, लेकिन महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

ये जानकारी सरकार की रिपोर्ट त्रैमासिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) से मिली है, जो आज जारी की गई।

Last Updated- August 16, 2024 | 11:18 PM IST
आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका, शहरी बेरोजगारी 4 तिमाही के उच्च स्तर पर पहुंची, Urban jobless rate reaches a four-quarter high in Q4 of FY24: PLFS data

इस साल अप्रैल से जून के बीच शहरों में बेरोजगारी की दर कम हुई है। शहरी बेरोजगारी की दर अप्रैल-जून 2024 के दौरान घटकर 6.6 प्रतिशत रह गई, जो पिछली चार तिमाहियों की उच्चतम दर 6.7 प्रतिशत से कम है। ये जानकारी सरकार की रिपोर्ट त्रैमासिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) से मिली है, जो आज जारी की गई।

पिछले हफ्ते के काम के स्टेटस के हिसाब से पुरुषों की बेरोजगारी दर 5.8% रही। यह दर पिछली तिमाही के 6.1% से कम है। इसका मतलब है कि पुरुषों में बेरोजगारी थोड़ी कम हुई है।

लेकिन, इसी दौरान महिलाओं की बेरोजगारी बढ़ गई है। पिछले साल के अंत में जहां हर 100 महिलाओं में से 8.5 बेरोजगार थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है। नौकरी खोजने वाले युवाओं (15 से 29 साल की उम्र) की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। पिछली तिमाही में हर 100 युवाओं में से 17 बेरोजगार थे, जो अब घटकर 16.8 रह गए हैं। हालांकि, लड़कों की बेरोजगारी कम हुई है, लेकिन लड़कियों की बेरोजगारी बढ़ी है।

नौकरी की तलाश करने वाले या काम करने वाले शहर के लोगों की संख्या में भी थोड़ी कमी आई है। पहले यह संख्या 50.2 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 50.1 प्रतिशत रह गई है।

अगर हम काम की बात करें तो पुरुषों में ज्यादा उत्साह देखा गया। पहले के मुकाबले अब ज्यादा पुरुष काम की तलाश में हैं या काम कर रहे हैं। उनका लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट (LFPR) 74.4 फीसदी से बढ़कर 74.7 फीसदी हो गया है। लेकिन महिलाओं के मामले में उल्टा हुआ। पहले से कम महिलाएं अब नौकरी ढूंढ रही हैं या काम कर रही हैं। उनका LFPR 25.6 फीसदी से घटकर 25.2 हो गया है।

अगर हम देखें कि लोग किस तरह के काम कर रहे हैं, तो कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। अब कम लोग खुद का काम कर रहे हैं, पहले ऐसे लोगों की संख्या 40.5 प्रतिशत थी जो अब घटकर 40 प्रतिशत रह गई है। दूसरी तरफ, नौकरी करने वालों की संख्या बढ़ी है।

साथ ही, दिहाड़ी मजदूरी करने वालों की संख्या भी बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई है। अगर महिलाओं की बात करें तो, रेगुलर काम करने वाली महिलाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले ऐसी महिलाएं 52.3 प्रतिशत थीं, जो अब बढ़कर 54 प्रतिशत हो गई हैं।

इन तीन तरह के रोजगारों का विश्लेषण करते हुए अर्थशास्त्रियों का मानना है कि नौकरी करना सबसे अच्छा रोजगार है, उसके बाद खुद का काम करना और सबसे अंत में दिहाड़ी मजदूरी करना आता है।

अगर हम देखें कि लोग किस तरह के काम करते हैं, तो ज्यादातर लोग सर्विस सेक्टर में काम करते हैं। शहरों में सबसे ज्यादा नौकरियां इसी क्षेत्र में होती हैं। पिछले तिमाही के मुकाबले इस बार सर्विस सेक्टर में काम करने वालों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। पहले यह 62.2 प्रतिशत थी, जो अब 62.4 प्रतिशत हो गई है।

इसी दौरान, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पहले यह 32 प्रतिशत थी, जो अब 32.1 प्रतिशत हो गई है। क्योंकि नौकरी से जुड़े आंकड़ों का समय-समय पर मिलना बहुत जरूरी होता है, इसलिए सरकार ने साल 2017 में पहली बार कंप्यूटर के जरिए सर्वे शुरू किया। इस सर्वे से हर तीन महीने में शहरों में नौकरी की स्थिति का पता चलता है।

First Published - August 16, 2024 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट