facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

UN की प्रमुख रिपोर्ट ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ (WESP) का भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान

वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के अनुसार वित्त वर्ष 25 में भारत की अर्थव्यवस्था बीते चार साल के सबसे निचले स्तर 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

Last Updated- January 09, 2025 | 9:56 PM IST
Economy: Steps towards normalization अर्थव्यवस्था: सामान्यीकरण की ओर कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत की अर्थव्यवस्था के कैलेंडर वर्ष 2025 में 6.6 फीसदी और कैलेंडर वर्ष 2026 में 6.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र की गुरुवार को जारी प्रमुख रिपोर्ट ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ (डब्ल्यूईएसपी) के अनुसार मजबूत निजी खपत और निवेश में वृद्धि से भारत की अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है।

यूएन की इस रिपोर्ट में वर्ष 2024 के मध्य में जारी वर्ष 2025 के वृद्धि के अनुमान को यथावत रखा गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत का सार्वजनिक क्षेत्र बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, भौतिक व डिजिटल कनेक्टिविटी और स्वच्छता एवं जलापूर्ति में सुधार सहित सामाजिक बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को धन मुहैया कराने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका को जारी रखेगा। पूरे वर्ष 2025 के दौरान मजबूत निवेश वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।’

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के अनुसार वित्त वर्ष 25 में भारत की अर्थव्यवस्था बीते चार साल के सबसे निचले स्तर 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी। एनएसओ का यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक के 6.6 फीसदी के आकलन से कम है। इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आधारभूत ढांचे पर पूंजीगत व्यय का आने वाले वर्षों में वृदि्ध पर बहुत मजबूत बहुआयामी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में बढ़त अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाना कायम रखेंगे। यूएन रिपोर्ट के अनुसार सेवा और वस्तुओं की चुनिंदा श्रेणियों जैसे औषधि और इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यात में वृद्धि आर्थिक गतिविधियों को मजबूत ढंग से बढ़ाना जारी रखेगी।

Editorial: NSO के आंकड़ों के मायने

अब सरकारी आंकड़ें होंगे एकदम Perfect, NSO का नया कदम

‘अदाणी रिश्वत आरोप’ पर US Govt का चौंकानेवाला बयान, क्या पीएम मोदी को मिलेगा US Prez शपथ ग्रहण का निमंत्रण ?

 

 

 

 

First Published - January 9, 2025 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट