facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

अब सरकारी आंकड़ें होंगे एकदम Perfect, NSO का नया कदम

इससे संस्थान को सर्वेक्षण के लिए अतिरिक्त दक्षता, संसाधन और दक्षता हासिल होगी।

Last Updated- January 01, 2025 | 11:18 PM IST
economic survey
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (National Statistical Office) विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संकेतकों वाले सर्वेक्षण की क्षमता बढ़ाने के लिए निजी सर्वेक्षण एजेसियों को पैनल में शामिल करेगा। इससे संस्थान को सर्वेक्षण के लिए अतिरिक्त दक्षता, संसाधन और दक्षता हासिल होगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में एनएसओ के जारी बयान के अनुसार, ‘NSO निजी एजेंसियों से साझेदारी बढ़ाकर अतिरिक्त विशेषज्ञता और संसाधनों को जुटा सकेगा। इससे संस्थान अपने सर्वेक्षण दायित्वों को कहीं अधिक बेहतर ढंग से कर सकेगा। एनएसओ इस पैनल का गठन करने विविध क्षेत्रों के अधिक श्रोताओं और डेटा तक अपनी पहुंच बना सकेगा। इससे फैसला लेने और नीति तैयार करने में बेहतर मदद मिलेगी।’

एनएसओ 80वें राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे (NSS) के अंतगर्त विभिन्न विषयों जैसे स्वास्थ्य, घरेलू पर्यटन व ट्रैवल से जुड़े विभिन्न सर्वे करने की योजना बना रहा है। ऐसे समय में निजी सर्वेक्षणकर्ताओं के एनएसओ में शामिल से महत्त्वपूर्ण रूप से फायदा होगा। इसके राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन इस साल अपने बहुप्रतीक्षित इकनॉमिक सेंस को शुरू कर सकेगा। इस क्रम में अगले वर्ष घरेलू ऋण व निवेश स्थिति का सर्वेक्षण किया जाना है।

First Published - January 1, 2025 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट