facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

राज्य वित्त: 2023-24 के बजट का अध्ययन- राज्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार, राजस्व घाटे में आई कमी

राज्यों की कुल बकाया देनदारियां 2023-24 में गिरकर जीडीपी के 27.6 प्रतिशत पर आ गई जबकि यह 2020-21 में अपने उच्च स्तर 31.0 पर थी।

Last Updated- December 11, 2023 | 11:31 PM IST
India committed to reducing budget deficit in medium term: Fitch भारत मध्यम अवधि में बजट घाटा कम करने के लिए प्रतिबद्धः फिच

राज्यों ने अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार जारी रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक की राज्यों की वित्तीय स्थिति पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्यों ने अपनी वित्तीय स्थिति में 2021-22 के दौरान प्राप्त सुधार को 2022-23 में भी जारी रखा है। राज्यों ने लगातार दूसरे साल बजट अनुमान के अनुरूप संयुक्त रूप से अपना सकल राजकोषीय घाटा (जीएफडी) रखा है। राज्यों ने सकल घरेलू उत्पाद के 2.8 प्रतिशत से कम पर जीएफडी है।

रिपोर्ट ‘राज्य वित्त : 2023-24 के बजट का अध्ययन’ ने कहा कि घाटे में कमी को मुख्य रूप से राजस्व घाटे में कमी के साथ मजबूत पूंजी परिव्यय के जरिये हासिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव के कारण राज्यों के कर में इजाफा हुआ है।’ राज्यों की कुल बकाया देनदारियां 2023-24 में गिरकर जीडीपी के 27.6 प्रतिशत पर आ गई जबकि यह 2020-21 में अपने उच्च स्तर 31.0 पर थी। हालांकि कई राज्यों की बकाया देनदारियां सकल घरेलू राज्य उत्पाद (जीएसडीपी) के 30 प्रतिशत से अधिक भी रह सकती हैं।

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में राज्यों ने राजस्व में नरमी के बावजूद सालाना आधार पर समेकित जीएफडी में वृद्धि दर्ज की थी। राजस्व प्राप्ति में कम वृद्धि और अधिक पूंजीगत व्यय के कारण राज्यों के राजस्व में नरमी रही थी। कर राजस्व और गैर कर राजस्व में वृद्धि कम हो गई और जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर की समाप्ति के कारण केंद्र के अनुदान में पर्याप्त कमी आई। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) में जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई और इसका लाभ जीएसटी अनुपालन और आर्थिक गतिविधियों में सुधार से हुआ।

First Published - December 11, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट