facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

राज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछे

दरअसल उपलब्ध 19 राज्यों के आंकड़े में 16 राज्यों ने वित्त वर्ष 26 के पहले सात महीनों में बजट के अपने अनुमानों (बीई) से 50 प्रतिशत कम पूंजीगत व्यय खर्च किया है

Last Updated- November 27, 2025 | 10:47 PM IST
Capex

देश के 19 राज्यों ने जारी वित्त वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26) में अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में बजट के पूंजीगत व्यय का 33.5 प्रतिशत खर्च किया है। यह जानकारी भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक ने 19 राज्यों के मासिक लेखा रिपोर्ट के विश्लेषण में दी।

दरअसल उपलब्ध 19 राज्यों के आंकड़े में 16 राज्यों ने वित्त वर्ष 26 के पहले सात महीनों में बजट के अपने अनुमानों (बीई) से 50 प्रतिशत कम पूंजीगत व्यय खर्च किया है। इन 19 राज्यों में हरियाणा बजट अनुमान के तहत पूंजीगत व्यय में अव्वल रहा।

हरियाणा ने इस अवधि में बजट के अनुमानों का 85 प्रतिशत खर्च किया। इसके बाद बाद तेलंगाना ने 80.1 प्रतिशत, केरल ने 52.9 प्रतिशत और मध्य प्रदेश ने 47.8 प्रतिशत बजट के अनुमानों का खर्च किया। इसके विपरीत चार राज्यों उत्तर प्रदेश (19.4 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (17.5 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (17.3 प्रतिशत) और त्रिपुरा (15.1 प्रतिशत) ने अनुमानों के 20 प्रतिशत से कम खर्च किया।

पूंजीगत व्यय की यह गति इन 19 राज्यों में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 9.01 लाख करोड़ रुपये के कुल बजट अनुमान से बिल्कुल विपरीत है। इसमें अक्टूबर तक वास्तविक व्यय केवल 3.01 लाख करोडड रुपये के आसपास ही पहुंच पाया है। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में केंद्र का कुल पूंजीगत व्यय बजट अनुमान का 52 प्रतिशत रहा।

राज्यों ने वित्त वर्ष 26 के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में अपने बजट के राजस्व व्यय का लगभग 47.2 प्रतिशत उपयोग किया है। इसमें 19 राज्यों का संचयी राजस्व व्यय 43.8 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान के मुकाबले 20.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इस मामले में हिमाचल प्रदेश (56.5 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (55.5 प्रतिशत) और पंजाब (45.7 प्रतिशत) में राजस्व व्यय उपयोग दर अपेक्षाकृत अधिक दर्ज की गई। हालांकि ओडिशा (43.8 प्रतिशत), महाराष्ट्र (43 प्रतिशत) और त्रिपुरा (40.3 प्रतिशत) इस मामले में निचले स्तर पर थे।

First Published - November 27, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट