facebookmetapixel
RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दाम

State borrowing: राज्यों का कुल उधार 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, समझदारी के संकेत

राज्यों की राजकोषीय स्थिति मिश्रित, चुनावों का असर स्पष्ट

Last Updated- November 12, 2024 | 9:57 PM IST
Festive Season Budget Tips

राज्यों की राजकोषीय समझदारी की राह पर यात्रा जारी है। आधिकारिक सूत्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक उनकी कुल उधारी 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो दिसंबर 2024 तक अनुमानित 8.38 लाख करोड़ रुपये उधारी के अनुमान का महज 60 फीसदी है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि राज्यों द्वारा अनुमानित उधारी से कम उधार लेना उनके विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन का संकेत देता है। राज्य हर तिमाही अपनी उधारी योजना की घोषणा करते हैं।

राज्यों को अपने जीएसडीपी का 3 फीसदी तक राजकोषीय घाटा रखने की अनुमति है और बिजली क्षेत्र के सुधारों को लागू करने की स्थिति में उन्हें 0.5 फीसदी की अतिरिक्त राहत दी जाती है। बहरहाल विशेषज्ञों का कहना है कि राज्यों ने अपनी जरूरत के मुताबिक उधारी जारी रखी है और कम उधारी की वजह ज्यादा पूंजीगत व्यय वाली परियोजनाओं की कमी हो सकती है। अर्थशास्त्रियों ने कहा कि झारखंड, महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में होने जा रहे चुनाव और हरियाणा में हाल में हुए चुनाव के कारण भी पूंजी केंद्रित परियोजनाओं में निवेश ठहरा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘कई राज्यों में चुनाव की वजह से कुल मिलाकर राज्यों का व्यय कम रहा है। अगर पूंजीगत व्यय वाली परियोजनाएं नहीं लाई जाती हैं तो राज्य अपनी नकदी के माध्यम से राजस्व व्यय की भरपाई कर सकते हैं। गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्य भी हैं, जो राजकोषीय विवेक के कारण अधिक उधार लेने का अनुमान लगाते हैं।’

राज्यों में पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देने और उनके विकास एवं जनकल्याणकारी व्यय के वित्तपोषण के लिए केंद्र सरकार ने अब तक कुल कर विभाजन का 65 फीसदी राज्यों को जारी कर दिया है। इनमें 2 अग्रिम किस्तें भी शामिल हैं।
मंगलवार को जारी मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 राज्यों के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पूंजीगत व्यय 11.5 फीसदी कम हुआ है। ये राज्य वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में बजट अनुमान के 26.7 फीसदी तक पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 31.8 फीसदी खर्च कर चुके थे।

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारे अनुमान से पता चलता है कि राज्यों का पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20.8 फीसदी कम हुआ और दूसरी तिमाही में इसमें 5.7 फीसदी की गिरावट आई है।’

इंडिया रेटिंग्स के एक अध्ययन के मुताबिक कुल मिलाकर 21 राज्यों का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 4.1 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह वित्त वर्ष 2025 के बजट अनुमान का 44.1 फीसदी है। अध्ययन में कहा गया है कि प्रमुख राज्यों में बिहार, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में बजट में तय अपने राजकोषीय घाटे का दो तिहाई से ज्यादा इस्तेमाल कर लिया है। वहीं छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने राजकोषीय संयम बनाए रखा और वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में उनका राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 25 फीसदी से भी कम रहा है।

First Published - November 12, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट