facebookmetapixel
BSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोरGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेत

भारतीय कामगारों के लिए मार्च तक शुरू करें सभी 30 स्किल इंडिया इंटरनैशनल सेंटर: संसदीय समिति

रिपोर्ट में कहा है कि संसदीय समिति ने पाया कि 2023-24 के बजट में 30 स्किल इंडिया इंटरनैशनल सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई थी जबकि अब तक सिर्फ 2 केंद्र ही चालू हो सके हैं।

Last Updated- February 09, 2024 | 11:04 PM IST
Skilled Labour

भारतीय कामगारों की कौशल पर आधारित अंतरराष्ट्रीय आवाजाही बढ़ाने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए श्रम, कपड़ा व कौशल विकास पर बनी संसद की स्थायी समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट बुधवार को संसद में पेश की। समिति ने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता (NSDE) मंत्रालय से सभी 30 स्किल इंडिया इंटरनैशनल सेंटर (SIIC) मार्च 2024 तक चालू करने को कहा है।

समिति ने रिपोर्ट में कहा है, ‘समिति ने पाया कि 2023-24 के बजट में 30 स्किल इंडिया इंटरनैशनल सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई थी, जिसका मकसद कौशल आधारित अंतरराष्ट्रीय आवाजाही को बढ़ावा देना है। अब तक सिर्फ 2 केंद्र ही चालू हो सके हैं, एक वाराणसी में है और एक भुवनेश्वर में। समिति चाहती है कि प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाए जाएं और शेष स्किल इंडिया इंटरनैशनल सेंटर्स को मार्च 2024 तक परिचालन में लाया जाए।’

इसके तहत अब तक कुल 992 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं प्री डिपार्चर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग (पीडीओटी) सहित 4,215 उम्मीदवारों को एसआईआईसी द्वारा सफलतापूर्वक तैनात किया गया है।

इसके अलावा समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि कौशल मंत्रालय को विदेश मंत्रालय के साथ तालमेल मजबूत करना चाहिए, जिससे विदेश में 35 लाख से ज्यादा संभावित नौकरियों का लाभ उठाया जा सके, जिसे कौशल मंत्रालय द्वारा कराए गए वैश्विक कौशल अंतर अध्ययन द्वारा चिह्नित किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘मंत्रालय को विदेश मंत्रालय के साथ अपना तालमेल मजबूत करना चाहिए, जिससे आव्रजन के मसले पर ज्यादा नजदीकी से काम किया जा सके और मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट (एमपीए) हो सकें।’

First Published - February 9, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट