facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, रिटेल इंफ्लेशन फरवरी में घटकर 5.09 फीसदी पर

Retail Inflation: CPI आधारित खुदरा महंगाई जनवरी में 5.1 फीसदी और एक साल पहले की समान अवधि में यानी फरवरी 2023 में यह 6.44 फीसदी थी।

Last Updated- April 12, 2024 | 3:07 PM IST
Inflation

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को फरवरी में राहत मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महंगाई फरवरी में सालाना आधार पर 1.35 फीसदी कम होकर 5.09 फीसदी पर आ गई। मंगलवार को NSO ने यह आंकड़े जारी किए।

खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में 8.66 फीसदी रही

NSO के आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर फरवरी में पिछले महीने की तुलना में लगभग स्थिर 5.09 फीसदी पर रही। CPI आधारित खुदरा महंगाई जनवरी में 5.1 फीसदी और एक साल पहले की समान अवधि में यानी फरवरी 2023 में यह 6.44 फीसदी थी। फरवरी में फूड बॉस्केट में खुदरा महंगाई 8.66 फीसदी थी, जो पिछले महीने के 8.3 फीसदी से मामूली ज्यादा थी।

सरकार ने रिजर्व बैंक को मंहगाई को दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी के दायरे में रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पिछले महीने, केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए CPI आधारित महंगाई 5.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था और जनवरी-मार्च तिमाही में 5 फीसदी दर्ज किया गया था।

Also read: Anti-CAA protests: देशभर में CAA लागू होने के बाद बवाल शुरू, इन 4 राज्यों ने केंद्र के कानून को लागू करने से किया इनकार

भारत का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 3.8 फीसदी बढ़ा

भारत का औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2024 में 3.8 फीसदी  बढ़ा है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2023 में 5.8 फीसदी बढ़ा था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जनवरी, 2024 में 3.8 फीसदी बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी, 2024 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2 फीसदी बढ़ा, जो एक साल पहले इसी महीने में 4.5 फीसदी बढ़ा था।

समीक्षाधीन अवधि में खनन उत्पादन की वृद्धि 5.9 फीसदी और बिजली उत्पादन की 5.6 फीसदी रही। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान आईआईपी में 5.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5.5 फीसदी बढ़ा था।

First Published - March 12, 2024 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट