facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

विदेश यात्रा में खर्च पर लगी लगाम, इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड से सिर्फ इतना ही कर पाएंगे पेमेंट

Last Updated- May 18, 2023 | 11:37 PM IST
Swiggy Credit Cards: What are cashback credit cards? Which are the best? How to choose?

विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग ने एक नया नियम ला दिया है। और यह नियम है क्रेडिट कार्ड से खर्च को लेकर। नियम में कहा गया है कि अब आपको क्रेडिट कार्ड से खर्च 250,000 डॉलर तक सीमित करना होगा। अगर आप इससे ज्यादा का खर्च करते हैं तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनुमति लेनी पड़ेगी।

बता दें कि इससे पहले क्रेडिट कार्ड से खर्च करने की कोई लिमिट नहीं हुआ करती थी। लेकिन, अब वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) ने इस संबंध में विदेशी मुद्रा प्रबंधन (Foreign Exchange Management) के तहत आने वाले चालू खाता लेनदेन नियम में बदलाव किया है।

इससे पहले नियम 7 में विदेश यात्रा के दौरान इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड के जरिए पर्सनल खर्च को लेकर कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई थी।

अब, पर्सनल खर्च, गिफ्ट, मेडिकल ट्रीटमेंट और अन्य खर्चों पर विदेशी मुद्रा खर्च 250,000 अमेरिकी डॉलर की लिमिट के अधीन होगा, यानी इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड से खर्च अधिकतम 250,000 अमेरिकी डॉलर होगा। इससे ज्यादा खर्च करने के लिए RBI से मंजूरी लेने की जरूरत होगी।

Also read: FPI का भारतीय शेयरों में घटा 11 फीसदी निवेश, पिछले साल के मुकाबले आई 70 अरब डॉलर की कमी

रिसर्जेंट इंडिया (Resurgent India) के प्रबंध निदेशक (MD) ज्योति प्रकाश गदिया ने कहा, ‘जब कोई व्यक्ति विदेश में होता है तो यह नियम विदेश यात्रा के खर्चों पर प्रतिबंध लगाएगा। इसका उद्देश्य ऐसे खर्चों की सुरक्षा और विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) का संरक्षण करना है।’

First Published - May 18, 2023 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट