facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

विदेश यात्रा में खर्च पर लगी लगाम, इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड से सिर्फ इतना ही कर पाएंगे पेमेंट

Last Updated- May 18, 2023 | 11:37 PM IST
Swiggy Credit Cards: What are cashback credit cards? Which are the best? How to choose?

विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग ने एक नया नियम ला दिया है। और यह नियम है क्रेडिट कार्ड से खर्च को लेकर। नियम में कहा गया है कि अब आपको क्रेडिट कार्ड से खर्च 250,000 डॉलर तक सीमित करना होगा। अगर आप इससे ज्यादा का खर्च करते हैं तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनुमति लेनी पड़ेगी।

बता दें कि इससे पहले क्रेडिट कार्ड से खर्च करने की कोई लिमिट नहीं हुआ करती थी। लेकिन, अब वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) ने इस संबंध में विदेशी मुद्रा प्रबंधन (Foreign Exchange Management) के तहत आने वाले चालू खाता लेनदेन नियम में बदलाव किया है।

इससे पहले नियम 7 में विदेश यात्रा के दौरान इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड के जरिए पर्सनल खर्च को लेकर कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई थी।

अब, पर्सनल खर्च, गिफ्ट, मेडिकल ट्रीटमेंट और अन्य खर्चों पर विदेशी मुद्रा खर्च 250,000 अमेरिकी डॉलर की लिमिट के अधीन होगा, यानी इंटरनैशनल क्रेडिट कार्ड से खर्च अधिकतम 250,000 अमेरिकी डॉलर होगा। इससे ज्यादा खर्च करने के लिए RBI से मंजूरी लेने की जरूरत होगी।

Also read: FPI का भारतीय शेयरों में घटा 11 फीसदी निवेश, पिछले साल के मुकाबले आई 70 अरब डॉलर की कमी

रिसर्जेंट इंडिया (Resurgent India) के प्रबंध निदेशक (MD) ज्योति प्रकाश गदिया ने कहा, ‘जब कोई व्यक्ति विदेश में होता है तो यह नियम विदेश यात्रा के खर्चों पर प्रतिबंध लगाएगा। इसका उद्देश्य ऐसे खर्चों की सुरक्षा और विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) का संरक्षण करना है।’

First Published - May 18, 2023 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट